advertisement
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है. सिडनी टेस्ट के ड्रॉ होते ही विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने 4 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया.
इस खास मौके पर भारतीय टीम को सोशल मीडिया पर लगातार बधाइयां मिल रही हैं. क्रिकेटरों से लेकर राजनेता तक भारतीय टीम को बधाई देने वालों में शामिल हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, ''बधाई हो. आज भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती है. यह ऐतिहासिक उपलब्धि है. हमें आप पर गर्व है.''
क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी ट्वीट करते हुए भारतीय टीम को इस मौके पर बधाई दी है. इसके अलावा रैना ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ''आखिरी बार कब आपने पहली बार कोई चीज की थी? ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक पहली टेस्ट सीरीज जीत.''
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर लिखा, ''ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के लिए टीम इंडिया को बधाई. यह बड़ा पल है और हमें काफी गर्व है.''
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए एक बड़ा दिन है.
आपको बता दें कि सिडनी टेस्ट से पहले ही 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे थी और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी उन्होंने पहली ही अपने नाम कर ली है. सिडनी मैच में भी टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार थी लेकिन बारिश ने उनकी बढ़त को 3-1 नहीं होने दिया. इसी के साथ भारत ये सीरीज 2-1 से जीती. ये इतिहास में पहला मौका है जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है.
इससे पहले आखिरी बार भारत ने साल 2003-04 में सौरव गांगुली के नेतृत्व में कंगारू धरती पर टेस्ट सीरीज ड्रॉ की थी. 1980-81 और 1985-86 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रहा था लेकिन सीरीज जीत कभी भी हासिल नहीं हो पाई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)