advertisement
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने पुष्टि की है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें कमेंट्री पैनल से हटा दिया है. मांजरेकर ने ट्वीट कर कहा कि BCCI के इस फैसले को वो स्वीकार करते हैं. शुक्रवार 13 मार्च को रिपोर्ट्स आई थीं कि BCCI मांजरेकर की कमेंट्री से खुश नहीं है और इसलिए उन्हें IPL समेत भारत में होने वाले टीम इंडिया के मैचों के कमेंट्री पैनल से हटा दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक मांजरेकर 12 मार्च को धर्मशाला में होने वाले भारत-साउथ अफ्रीका वनडे मैच के दौरान कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं थे. वो मैच बारिश के कारण बिना टॉस हुए ही रद्द हो गया था.
BCCI ने कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए IPL की 29 मार्च की तय शुरुआत को 15 अप्रैल तक टाल दिया था. इसके साथ ही मांजरेकर के कमेंट्री पैनल से हटने की खबरें भी आई थीं.
मांजरेकर ने रविवार 15 मार्च को ट्वीट कर अपना पक्ष रखते हुए कहा,
शनिवार को IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के बाद जब BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली मीडिया से बात करने आए, तो उनसे मांजरेकर को कमेंट्री पैनल से हटाने पर सवाल पूछा गया.
मांजरेकर पिछले कुछ महीनों में अपनी कमेंट्री को लेकर विवादों में आ चुके हैं. इंग्लैंड में 2019 में हुए वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने कमेंट्री करते हुए भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को ‘छोटे-छोटे काम करने वाला’ खिलाड़ी बताया था.
वहीं नवंबर में भारत-बांग्लादेश के बीच हुए पहले डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान भी मांजरेकर के शब्द उन पर भारी पड़ गए थे.
मांजरेकर के इस बयान पर भी काफी तीखी प्रतिक्रिया आई थी. सोशल मीडिया पर लगातार यूजर्स BCCI से मांजरेकर को कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग करते रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)