IPL 2019: वो एक गलती, जो ऋषभ पंत को बना देती ‘विलेन’

ऋषभ पंत ने इस सीजन में अभी तक 3 अर्धशतक लगाए हैं.

शिवेंद्र कुमार सिंह
क्रिकेट
Updated:
ऋषभ पंत पहले भी कई बार इस सीजन में मैच को खत्म करने में नाकाम रहे हैं
i
ऋषभ पंत पहले भी कई बार इस सीजन में मैच को खत्म करने में नाकाम रहे हैं
(फोटो: IPL)

advertisement

ऋषभ पंत कमाल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत में उनका योगदान शानदार था. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 21 गेंद पर 49 रनों की शानदार पारी खेली. इसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 233.33 रहा.

ये तस्वीर का सिर्फ एक पहलू है. दूसरा पहलू बहुत गंभीर है. इतना गंभीर, जिसके कारण दिल्ली की टीम शानदार प्रदर्शन के बाद भी टूर्नामेंट से बाहर हो सकती थी. अगर ऐसा होता, तो जो ऋषभ पंत मैन ऑफ द मैच बने, वही ‘विलेन’ बन जाते.

इस आर्टिकल को सुनने के लिए नीचे क्लिक करें

कहां हुई ऋषभ से गलती?

आप मैच में ऋषभ पंत के आउट होने के तरीके और उसके बाद पैदा हुई स्थितियों को याद कीजिए. कहानी पूरी तरह साफ हो जाएगी. दिल्ली को जीत के लिए आखिरी 18 गेंद पर 34 रन चाहिए थे.

18वां ओवर बासिल थंपी ने फेंका. ऋषभ पंत ने इसी ओवर में रनों की बारिश कर दी. पहली गेंद पर चौका, दूसरी गेंदपर छक्का, तीसरी गेंद पर चौका और चौथी गेंद पर फिर छक्का. अगली दो गेंदों पर सिंगल.कुल मिलाकर इस ओवर में 22 रन बने.
पंत ने तेजी से रन बनाकर दिल्ली को मुश्किल स्थिति से उबारा.(फोटो: IPL)

अब दिल्ली को जीत के लिए 12 गेंद पर सिर्फ 12 रन चाहिए थे. यानी इतने बड़े मैच में अब किसी भी तरह के रिस्क की जरूरत ही नहीं थी. 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर रदरफोर्ड आउट हो गए.

मामला अब भी दिल्ली के पक्ष में था क्योंकि पंत क्रीज पर थे. पंत ने तीसरी गेंद पर छक्का मार दिया. इसके बाद अगली गेंद ‘वाइड बॉल’ थी. यानी अब जीत के लिए 7 गेंद पर सिर्फ 5 रन चाहिए थे.

ऋषभ पंत को अच्छी तरह पता था, कि प्लेइंग इलेवन में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर वो आखिरी खिलाड़ी हैं. बावजूदइसके उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की पांचवीं गेंद पर एक गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकरअपना विकेट गंवा दिया. इसके बाद मैच में जो ‘ड्रामा’ हुआ वो देखने लायक था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पंत को समझनी होगी गलती

आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे. क्रीज पर अमित मिश्रा और कीमो पॉल थे. खलील अहमद गेंदबाजी करने आए. इसके बाद जो हुआ उसकी जिम्मेदारी ऋषभ पंत को लेनी चाहिए.

टीम मैनेजमेंट को भी ऋषभ पंत से उनकी अति-आक्रामकता के बारे में बात करनी चाहिए. टीम के साथ जुड़े दिग्गज सौरव गांगुली और रिकी पॉन्टिंग को भी ऋषभ पंत को समझाना चाहिए कि क्रिकेट में ‘फिनिशर’ की परिभाषा और उसका रोल क्या होता है.

आखिरी ओवर का नाटकीय घटनाक्रम देखिए-

(इंफोग्राफिक्स- कामरान अख्तर)

पहले भी आए ऐसे मौके

आईपीएल से लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे सैकड़ों उदाहरण हैं, जब आखिरी ओवर में पांच रन ‘डिफेंड’ हुए हैं और बाजी पलटी है. ऋषभ पंत को शायद ऐसे मैच याद नहीं, क्योंकि वो ऐसी गलती इस सीजन में पहले भी कर चुके हैं. पंजाब के खिलाफ दिल्ली की हार में यही देखने को मिला था.

दिल्ली की टीम को जीत के लिए 24 गेंद पर 30 रन चाहिए थे. ऋषभ पंत क्रीज पर थे.उन्हें मैच फिनिश करना चाहिए था, लेकिन पंत ने अपना विकेट गंवा दिया. इसके बाद सैमकुरैन ने हैट्रिक ली. दिल्ली की टीम 152 रन पर ही सिमट गई. पंजाब ने वो मैच 14 रनसे जीता था.
पंत के आउट होते ही दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई और टीम हार गई.(फोटो: IPL)

आरसीबी के खिलाफ इसी सीजन में एक और मैच में ऋषभ पंत ने ऐसे ही आउट होकर टीम को मुसीबत में डाला था. उस रोज भी दिल्ली के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने किसी तरह टीम की नैया पार लगाई थी.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्होंने ऐसी ही गलतियां की थीं. गावस्कर जैसे दिग्गज खिलाड़ी ने तब कहा था कि ऋषभ पंत ने हाथ आया बड़ा मौका गंवा दिया.

विश्वकप की टीम में ना चुने जाने के पीछे भी उनकी यही अपरिपक्वता थी. ऋषभ पंत को ये समझना होगा कि बड़ा खिलाड़ी बनने के लिए मैच बनाना और मैच जिताना दोनों आना चाहिए. फिलहाल उन्हें मैच बनाना आता है, मैच जिताना नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 May 2019,04:51 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT