Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019: वो बड़ी बातें, जिन्होंने इस सीजन को बनाया बेहद खास

IPL 2019: वो बड़ी बातें, जिन्होंने इस सीजन को बनाया बेहद खास

IPL 2019 में कई नजदीकी मैच, बड़ी पारियां, बेहतरीन ओवर और हैट्रिक देखने को मिली

मेंड्रा दोरजी
स्पोर्ट्स
Published:
(फोटो: AP/Twitter)
i
null
(फोटो: AP/Twitter)

advertisement

IPL का एक और सीजन खत्म होने को है. रविवार तक इस सीजन का चैंपियन भी मिल जाएगा. इन सबके बीच करीब 6 हफ्तों में कुछ विवाद, कुछ शानदार प्रदर्शन और कुछ बेहतरीन क्रिकेट भी देखने को मिला है. हमने वॉर्नर की लीग में वापसी भी देखी और धोनी का सबसे अलग रूप भी नजर आया. दिल्ली के नए अवतार से लेकर बैंगलोर और राजस्थान के वही पुराने हाल भी दिखे. नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ बातों पर, जिन्होंने इस सीजन को खास बनाया-

IPL 2019 की TOP-10 हाईलाईट्स

1. शुरू करते हैं आर अश्विन के उस रन-अप से, जिसमें बॉल कराए बिना ही विकेट मिल गया. कैसे मिला? मैनकेडिंग से. जॉस बटलर के आउट होने के साथ ही राजस्थान ने अगले 7 विकेट सिर्फ 62 रन पर खो दिए और मैच भी गंवाया.

अश्विन ने राजस्थान के जोस बटलर को ‘मैनकेड’ कर आउट कर दिया(फोटो: IPL)

2. दिल्ली कैपिटल्स. नाम बदला, जर्सी बदली. नतीजा, दिल्ली 7 साल बाद प्लेऑफ में पहुंचा. लेकिन दिल्ली को सबसे खास हथियार मिला कगिसो रबाडा के रूप में. रबाडा ने लीग में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

3. इस सीजन में 2 मैच सुपर ओवर तक पहुंचे. पहला, दिल्ली vs कोलकाता और दूसरा, मुंबई vs हैदराबाद. दोनों मैच का फैसला किया, इस दौर के दो सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों ने. दिल्ली के लिए ये काम कगिसो रबाडा ने किया, तो मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने.

4. सीजन के सबसे रोमांचक मैच में से एक- राजस्थान vs चेन्नई. आखिरी ओवर में राजस्थान को चाहिए थे 18 रन. धोनी के आउट होने के बाद आखिरी 3 बॉल में 8 रन की जरूरत थी. बेन स्टोक्स की फुल टॉस बॉल को अंपायर ने पहले तो नो बॉल दिया लेकिन तुरंत फैसला बदल दिया. इस पर कैप्टन कूल को आ गया गुस्सा. वो डगआउट से निकलकर मैदान में घुस गए और अंपायरों से बहस करने लगे.

जब कैप्टन कूल को आया गुस्सा (फोटो: IPL)

5. आंद्रे रसेल की चर्चा के बिना ये IPL अधूरा है. रसेल के तूफान ने कई दिग्गज गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. रसेल केकेआर के टॉप स्कोरर भी रहे और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी. IPL फॉर्म का ही नतीजा है कि वर्ल्ड कप के लिए रसेल की वेस्टइंडीज टीम में वापसी हुई.

आंद्रे रसेल का स्ट्राइक रेट इस सीजन में सभी बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रहा(फोटो: IPL)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. IPL का नया सीजन, लेकिन विराट कोहली और RCB की वही कहानी. RCB ने पहले लगातार 6 हार का सामना किया लेकिन अगले 8 मैचों में से 5 जीत लिए. कोहली ने खुद एक सेंचुरी भी लगाई. फिर भी बैंगलोर आखिरी स्थान पर रही.

कोहली ने IPL का अपना पांचवा शतक लगाया.(फोटो: IPL)

7. विराट के अलावा 5 और बल्लेबाजों ने शतक लगाया. संजू सैमसन ने सीजन का पहला शतक लगाया. डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे ने भी सेंचुरी लगाई.

8. IPL 2019 की सबसे बेहतरीन जोड़ी रही डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की. ऑस्ट्रेलियन और इंग्लिश बैट्समैन की इस जोड़ी ने लीग में 791 रन जोड़े, जो IPL में ओपनिंग जोड़ी का एक रिकॉर्ड है. दोनों ने RCB के खिलाफ 185 रन जोड़े और ये भी IPL इतिहास की सबसे बेहतरीन ओपनिंग पार्टनरशिप है.

जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर (फोटो: IPL)

9. इस सीजन में 2 हैट्रिक भी देखी गई. सबसे पहले सैम कुरैन ने दिल्ली के खिलाफ हैट्रिक लेकर पंजाब को जीत दिलाई. दूसरी हैट्रिक राजस्थान के श्रेयस गोपाल ने RCB के दिग्गजों के खिलाफ ली- कोहली, डिविलियर्स और स्टॉयनिस.

श्रेयस गोपाल ने विराट कोहली और डिविलियर्स को 2-2 बार आउट किया(फोटो: IPL)

10. आखिर में बात इस सीजन के नए सितारों की. राजस्थान की हालत जैसी भी रही हो, लेकिन टीम के 2 नए स्टार्स ने खासा प्रभावित किया. स्पिनर श्रेयस गोपाल ने हैट्रिक समेत 20 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे. वहीं 17 साल के रियान पराग ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया. पराग सबसे कम उम्र में IPL फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज बने.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT