advertisement
भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को फिलहाल ये नहीं पता है कि नंबर-4 पर रन कैसे बनाए जाते हैं इसलिए उन्हें और नीचे बल्लेबाजी करनी चाहिए ताकि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुल कर खेल सकें.
हाल के कुछ मैचों में नंबर-4 पर खेलते हुए पंत सफल नहीं हो पाए और जिस तरह से वह अपना विकेट फेंक कर गए उस पर कई तरह से सवाल उठने लगे हैं.
पंत ने रविवार रात दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में भी निराशाजनक प्रदर्शन कर 20 गेंदों पर 19 रन बनाए.
लक्ष्मण ने कहा,
उन्होंने कहा, "हर खिलाड़ी इस तरह के पड़ाव से गुजरता है. उनका स्वाभाविक खेल है कि वह खुलकर खेलते हैं, लेकिन अचानक से उनको परिणाम नहीं मिल रहे हैं."
लक्ष्मण ने कहा कि पारी की शुरुआत में ही पंत का शॉट सेलेक्शन खराब है जो अभी तक ठीक नहीं हो पाया है.
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज लक्ष्मण ने कहा कि टीम प्रबंधन को पंत को पांच या छह नंबर पर भेजना चाहिए.
लक्ष्मण ने नंबर-4 के लिए अय्यर और हार्दिक पांड्या के नाम सुझाए हैं. उन्होंने कहा, "अय्यर और पांड्या जैसे खिलाड़ी हैं जो नंबर-4 पर खेल सकते हैं."
वर्ल्ड कप के दौरान पहली बार पंत को नंबर 4 पर मौका दिया गया था लेकिन उसके बाद से लगातार वो इस क्रम में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं.
(IANS इनपुट)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)