Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 ऋषभ पंत के शॉट सेलेक्शन पर उठ रहे सवाल,कोच द्रविड़ चिंतित

ऋषभ पंत के शॉट सेलेक्शन पर उठ रहे सवाल,कोच द्रविड़ चिंतित

कोच राहुल द्रविड ने कहा कि रिषभ पंत से शॉट सेलेक्शन पर बात की जाएगी.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
ऋषभ पंत
i
ऋषभ पंत

(फोटोः AP)

advertisement

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जोहान्सबर्ग टेस्ट में भारत की 7 विकेट से हार हो गई. इस हार के वैसे तो कई कारण रहे लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शॉट सेलेक्शन में खामी अब खुलकर सामने आ रही है.

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने गुरुवार, 6 दिसंबर को माना कि शॉट चयन को लेकर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ बातचीत करने की जरूरत है. पंत ने दूसरी पारी में खराब शॉट खेलकर अपना विकेट थ्रो कर दिया था और वह 0 पर आउट हो गए थे.

कोच राहुल द्रविड़ चिंतित

कोल राहुल द्रविड़ ने भारत की हार के बाद एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत के बारे में कहा कि

"हम जानते हैं कि ऋषभ एक सकारात्मक खिलाड़ी है और वह एक विशेष तरीके से खेलते हैं जिससे उन्हें सफलता मिली है. लेकिन हाँ, निश्चित रूप से, कई बार उनसे बातचीत की जाएगी. अभी ये सिर्फ उस शॉट के बारे में है, आप जानते हैं. कोई भी ऋषभ को सकारात्मक या आक्रामक खिलाड़ी नहीं होने के लिए नहीं कहेगा. कभी-कभी ऐसा करने के लिए आपको समय चुनना होता है."

"जब आप अभी आए हैं, तो खुद को कुछ और समय देना अधिक उचित होगा. हम जानते हैं कि हमें ऋषभ के साथ क्या मिल रहा है, वह एक बहुत ही सकारात्मक खिलाड़ी हैं, वह ऐसा व्यक्ति है जो हमारे लिए खेल का सेलेबस बदल सकता है, इसलिए हम उसे उससे दूर नहीं ले जाएंगे और उसे कुछ अलग बनने के लिए नहीं कहेंगे. उन्हें बस ये पता लगाना होगा कि आक्रामक खेलने का सही समय कब है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दक्षिण अफ्रीका ने बेहतर खेला- द्रविड़

साउथ अफ्रीका की जीत पर कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि "हम यहां यह जानते हुए आए थे कि हमें उन आठ विकेटों को हासिल करने के लिए वास्तव में कुछ खास करना होगा, जिसमें दक्षिण अफ्रीका को अंतिम दिन जीत के लिए 122 रन चाहिए थे. हम जानते थे कि आउटफील्ड गीली थी और गेंद गीली होने वाली थी. ज्यादा स्विंग नहीं हुई क्योंकि गेंद गीली हो गई, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को श्रेय, उन्होंने वास्तव में अच्छा खेला. जब भी खराब गेंदें फेंकी गईं, तो उन्होंने भुनाया. हम वहां जाने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उत्साहित थे लेकिन उस दिन, दक्षिण अफ्रीका ने बेहतर खेला."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Jan 2022,05:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT