ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND v SA:जोहान्सबर्ग टेस्ट में भारत को झटका,विराट के बाद मोहम्मद सिराज हुए चोटिल

सिराज को जिस ओवर में हैमस्ट्रिंग हुई उसके ठीक 1 ओवर बाद दिन का खेल खत्म होना था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. विराट कोहली पहले ही चोट के चलते जोहान्सबर्ग (Johannesburg Test) में खेले जा रहे दौरे के दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे, अब भारत के एक प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) भी चोटिल हो गए हैं.

भारत के सीमर मोहम्मद सिराज को अपना चौथा ओवर फेंकते समय मांसपेशियों में खिंचाव (हैमस्ट्रिंग) के बाद मैदान छोड़ना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिन का खेल खत्म होने से 1 ओवर पहले चोटिल

सिराज को चोट तब लगी जब वे चौथे ओवर की अपनी अंतिम गेंद फेंकने वाले थे, लेकिन इसे पूरा करने में असमर्थ रहे. साउथ अफ्रीका की पारी का ये 17वां ओवर था और सिराज का व्यक्तिगत चौथा ओवर. अपने रन-अप के बाद, उन्होंने क्रीज पर पहुंचते ही गेंद फेंकी और परेशानी में दिखने लगे. इसके बाद फिजियो मौके पर पहुंचे और सिराज को अपने साथ मैदान से बाहर ले आए. उनका ओवर भी शार्दुल ठाकुर ने पूरा किया.

सिराज को जिस ओवर में हैमस्ट्रिंग हुई उसके ठीक 1 ओवर बाद दिन का खेल खत्म होना था.

भारत इस तरह की शुरुआत नहीं चाहता था- जतिन सप्रु

सिराज की चोट पर बीसीसीआई ने अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन क्रिकेट कमेंटेटर जतिन सप्रु ने लिखा कि भारत इस तरह के शुरुआत की उम्मीद नहीं कर रहा था. उन्होंने लिखा,

"भारत 2022 के लिए इस तरह की शुरुआत नहीं करना चाहता था. दिन की शुरुआत से पहले कप्तान को चोट और अब सिराज को चोट लग गई. एक बार फिर, हमारे गेंदबाजों मैच में अहम भूमिका में हैं, लेकिन उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका उनकी प्रतिक्रिया में अधिक लचीला होगा .. #IndvSA"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत को इस टेस्ट में हो सकती है मुश्किल 

मोहम्मद सिराज की चोट यदि गहरी हुई तो ये भारत के लिए चिंता का कारण बन सकता है. जोहान्सबर्ग की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार है. ऐसे में यदि सिराज इस मैच में दोबारा गेंदबाजी करने नहीं आते तो भारत के पास एक सीमर कम हो जाएगा.

ऐसे में सीमर्स के लिए मददगार पिच पर सिराज का चोटिल हो जाना भारत के लिए बड़ा झटका है. अब सिराज दूसरे दिन के खेल में मैदान पर दिखेंगे या नहीं इसपर से बीसीसीआई ही पर्दा उठा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली पहले ही चोटिल हैं

आपको बता दें की भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस टेस्ट मैच के पहले ही चोटिल हो गए हैं और वो इस टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह केएल राहुल को इस मैच में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विराट के पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन की शिकायत है जिसके चलते वो इस टेस्ट से बाहर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×