advertisement
राजस्थान रॉयल्स अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली से हारकर आईपीएल से बाहर हो गई. राजस्थान ने सिर्फ 115 रन बनाए थे, जिसे दिल्ली ने सिर्फ 16.1 ओवर में हासिल कर लिया. दिल्ली के ऋषभ पंत एक बार फिर फिनिशर के रोल में नजर आए. पंत ने सिर्फ 38 गेंद पर 53 रन बनाकर दिल्ली को आसानी से जीत दिला दी.
इस मैच में राजस्थान के रियान पराग आईपीएल इतिहास में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए.
राजस्थान की शुरुआत खराब रही और सिर्फ 6 ओवर में टीम ने 30 रन पर 4 विकेट खो दिए. इसके बाद 17 साल के रियान पराग ने एक छोर संभाल लिया. पराग धीरे-धीरे टीम का स्कोर आगे बढाते रहे, जबिक दूसरी साइड से विकेट गिरते रहे.
राजस्थान के 20वें ओवर में पराग ने ट्रेंट बोल्ट पर 2 छक्के जड़े और IPL में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. पराग आखिरी बॉल पर आउट हुए. ये पराग का सिर्फ सातवां मैच था.
इस सीजन में ये पहला मौका नहीं था, जब पराग ने राजस्थान को संभाला. इससे पहले भी पराग ने केकेआर के खिलाफ 47 रन बनाए थे और राजस्थान को जीत दिलाई थी. उससे पहले मुंबई के खिलाफ भी पराग ने तेजी से 43 रन बनाए थे.
पराग की इस पारी पर पूर्व क्रिकेटरों समेत फैंस ने भी युवा क्रिकेटर की तारीफ की
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)