Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019: पिता के बाद बेटे को किया आउट, धोनी का मजेदार ‘कनेक्शन’

IPL 2019: पिता के बाद बेटे को किया आउट, धोनी का मजेदार ‘कनेक्शन’

रियान पराग ने कोलकाता के खिलाफ राजस्थान को जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई थी.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
रियान पराग ने अब तक राजस्थान के लिए प्रभावित किया है
i
रियान पराग ने अब तक राजस्थान के लिए प्रभावित किया है
(फोटोः IPL)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे मजेदार बात यही है कि इसमें ऐसे मजेदार आंकड़े और घटनाएं सामने आती हैं, जो लोगों को खुशी भी देती है और हंसने के मौके भी. कभी विवाद, तो कभी किसी नए खिलाड़ी का ऐसा प्रदर्शन जो उसे दुनिया के सामने खड़ा कर दे.

ऐसा ही कुछ IPL- 12 में भी हुआ है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 11 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच से एक मजेदार जानकारी निकलकर सामने आई है.

धोनी का पराग कनेक्शन

सीजन के 25वें मैच में चेन्नई के कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने इस सीजन में अपना डेब्यू कर रहे रॉयल्स के 17 साल के युवा बल्लेबाज रियान पराग को शार्दुल ठाकुर की बॉल पर विकेट के पीछे कैच आउट किया था. पराग ने उस मैच में 14 बॉल पर 16 रन बनाए थे. चेन्नई ने वो मैच चार विकेट से जीत लिया था. लेकिन ये पहला मौका नहीं जब धोनी ने ‘पराग’ को आउट किया. करीब 19 साल पहले भी धोनी ने एक और ‘पराग’ को विकेट के पीछ से आउट किया था.

दरअसल, धोनी ने 1999-2000 के रणजी सीजन में बिहार के लिए डेब्यू किया था. उस दौरान ईस्ट जोन के एक लीग मैच में बिहार का मुकाबला असम से हुआ था. उस मैच में असम के ओपनर पराग दास को धोनी ने दूसरी पारी में स्टंप आउट किया था. पराग दास राजस्थान के युवा बल्लेबाज रियान पराग के ही पिता हैं.

पराग दास ने असम के लिए कई प्रथम श्रेणी मैच खेले.(फोटो- BCCI)

कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्विटर पर ये जानकारी पोस्ट करते हुए लिखा-

“कई साल पहले रणजी ट्रॉफी का 1999-2000 सीजन में असम की दूसरी पारी का स्कोरबोर्ड देखिए. असम के ओपनर पराग दास को युवा विकेटकीपर एमएस धोनी ने स्टम्प आउट किया था. पराग दास, रियान पराग के पिता हैं.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जब पहली बार मिले थे धोनी और पराग

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर धोनी और रियान की एक तस्वीर भी खूब शेयर की जा रही है. इसके मुताबिक धोनी पहली बार रियान से उस समय मिले थे, जब रियान तीन साल के थे.

रियान पराग ने इस सीजन में अभी तक अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. कोलकाता नाइट राइर्ड्स के खिलाफ सिर्फ 31 गेंदों पर 47 रनों की बेहतरीन पारी की मदद से पराग ने रॉयल्स को जीत दिलाई थी. इससे पहले मुंबई के खिलाफ भी पराग ने 29 गेंद पर 43 रन बनाए थे. राजस्थान ने वो मैच भी जीता था.

IANS इनपुट्स के साथ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT