Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Riyan Parag: ट्रोल्स को बल्ले से दे रहे जवाब, IPL के रास्ते मिलेगा T20 वर्ल्ड कप का टिकट?

Riyan Parag: ट्रोल्स को बल्ले से दे रहे जवाब, IPL के रास्ते मिलेगा T20 वर्ल्ड कप का टिकट?

"मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर चयनकर्ता टी20 विश्व कप के लिए रियान पराग के नाम पर विचार कर रहे हैं"- पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर

नसीम अख्तर
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Riyan Parag</p></div>
i

Riyan Parag

फोटो- अल्टर्ड बाई क्विंट हिंदी

advertisement

आईपीएल (IPL) 2024 की शुरूआत जब से हुई है तब से कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से फैंस ही नहीं नेशनल टीम के सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. कभी किसी अनुभवी तो कभी किसी यंग खिलाड़ी के प्रदर्शन की चर्चा हो रही है. एक ऐसे ही खिलाड़ी का नाम है रियान पराग (Riyan Parag). पराग ने इस सीजन अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चयन की दावेदारी भी पेश कर दी है.

आईए जानते हैं कि रियान पराग का अबतक का क्रिकेट करियर कैसा रहा है और टीम इंडिया में खेलने की उनकी दावेदारी कितनी मजबूत है.

वसीम जाफर ने रियान पराग को लेकर कही यह बात

हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने ESPN cricinfo से बात करते हुए कहा कि रियान पराग के फॉर्म को देखते हुए मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर चयनकर्ता टी20 विश्व कप के लिए उनके नाम पर विचार कर रहे हैं. पराग इस आईपीएल में सेंसेशनल नजर आए हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट असम के लिए भी अच्छा प्रर्दशन किया है.

जफर ने आगे कहा चार नंबर पर बल्लेबाजी उन्हें काफी सूट कर रहा है, जहां उन्हें थोड़ा समय मिल रहा है. रियाग की बैटिंग और फिटनेस को देखकर लग रहा है कि वह कड़ी मेहनत कर के आए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस IPL सीजन के प्रदर्शन पर एक नजर

रियान पराग ने 2024 के आईपीएल सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. इस सीजन में पराग अभी तक पांच मुकाबलों में 261 रन बना चुके हैं. इसके साथ ही पराग इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले भी दूसरे नंबर है. वह ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

पराग ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के पहले मैच में 29 गेंदों में 43 रनों की पारी के साथ शानदार शुरूआत की. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मैच में 45 गेंदों में 84 रनों की तुफानी पारी खेल मैन ऑफ द मैच बनें. वहीं इसके बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी 39 गेंदों में 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि इस सीजन के चौथे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 4 रनों के स्कोर पर सस्ते में आउट हो गए. हालांकि अगले मैच में फिर से वापसी करते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 48 गेंदों में 76 रनों की एक और अर्धशतकीय पारी खेली.

कैसा रहा IPL का करियर?

रियान पराग आईपीएल में अब तक 59 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 49 पारियों में 132.67 की स्ट्राइक रेट से 861 रन बनाए हैं. IPL में पराग का उच्चतम स्कोर 86 रन है. उन्होंने इस दौरान 61 चौके और 44 गगनचुंबी छक्के लगाएं हैं. पराग ने अब तक पांच अर्धशतक लगाया है जिसमें से तीन अर्धशतक 2024 के सीजन में आए हैं.

क्रिकेट करियर पर एक नजर 

रियान पराग ने अब तक 29 फर्स्ट क्लास मैचों में 1798 रन बनाएं हैं. वहीं 49 लिस्ट ए मुकाबलों में 1720 रन बनाएं हैं. सब टी20 मैचों को मिलाकर बात करें तो पराग ने अब तक कुल 103 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 143.84 की स्ट्राइक रेट से 2304 रन बनाएं हैं.

गुवाहटी, असम के रहने वाले रियान पराग एक ऑलराउंडर बल्लेबाज हैं. पराग ने इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय अंडर- 19 टीम की ओर से खेलते हुए काफी प्रभावित किया था. इस टेस्ट सीरीज में पराग ने चार पारियों में तीन अर्द्धशतक लगाए थे.

आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स ने पराग को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था और तब से वह उनके साथ हैं.

वर्ल्डकप की टीम में चयन की कितनी दावेदारी?

इस साल टी20 विश्वकप होने वाला है. इस वजह से टीम इंडिया के सेलेक्टर्स का ध्यान IPL के खिलाड़ियों पर हैं. ऐसे में माना जा सकता है कि पराग सेलेक्टर्स की नजरों में अवश्य होंगे. इसके साथ ही यदि वर्ल्डकप के लिए एक यंग टीम का चयन होता है तो रियान पराग प्रमुख दावेदारों में एक हो सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT