Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वर्ल्ड कप ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ के ओपनर रोहित, कोहली को जगह नहीं

वर्ल्ड कप ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ के ओपनर रोहित, कोहली को जगह नहीं

इंग्लैंड की ओर से 4 जबकि भारत की तरफ से 2 खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में 5 शतक समेत सबसे ज्यादा 648 रन बनाए.
i
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में 5 शतक समेत सबसे ज्यादा 648 रन बनाए.
(फोटोः AP)

advertisement

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ल्ड कप-2019 के बाद अपनी टूर्नामेंट की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इस टीम में भारत की तरफ से रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को ही जगह मिली है. वहीं फाइनल में हारने वाली न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ही इस टीम के कप्तान बनाए गए हैं.

भारतीय टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गई थी. लेकिन रोहित, टूर्नामेंट के सर्वोच्च स्कोरर रहे थे और उन्होंने 648 रन बनाए थे. उन्होंने इस विश्व कप में पांच शतक भी जड़े थे, जो एक रिकॉर्ड है.

रोहित के अलावा वनडे रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बुमराह भी इस प्लेइंग इलेवन में जगह पाने में सफल रहे हैं. बुमराह ने टूर्नामेंट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 18 विकेट चटकाए. हालांकि वर्ल्ड कप में 5 अर्धशतक लगाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस टीम में जगह नहीं मिल पाई है.

आईसीसी ने इस टीम की कमान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को सौंपी हैं. पहली बार वर्ल्ड कप में कप्तानी कर रहे विलियमसन की अगुवाई में कीवी टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची. विलियमसन ने इस विश्व कप में 578 रन बनाए थे और मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने.
केन विलियमसन ने न सिर्फ अपनी टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाया बल्कि मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी बने(फोटोः AP)

विलियमसन के अलावा न्यूजीलैंड के ही लॉकी फर्ग्यूसन को भी इस टीम में जगह मिली है. फर्ग्यूसन 21 विकेट्स के साथ टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज थे. फर्ग्यूसन के ही साथ ट्रेंट बोल्ट को इस टीम में 12वें खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है.

बेन स्टोक्स की पारी की मदद से इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को हरा दिया(फोटोः AP)

इसके अलावा 44 साल में पहली बार वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम के चार खिलाड़ियों जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स और जोफरा आर्चर को आईसीसी ने इस प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है.

आर्चर ने टूर्नामेंट में 20 विकेट लिए, जबकि स्टोक्स ने 7 विकेट लेने के साथ ही 465 रन भी बनाए. 16 विकेट हासिल किए थे. वहीं, रॉय ने 443 और रूट ने 556 रन बनाए थे. वहीं जो रूट इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने टूर्नामेंट में 556 रन बनाए जबकि जेसन रॉय ने 443 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के अलावा आस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को टीम में विकेटकीपर बना गया है. वहीं, सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड बनाने वाले मिचेल स्टार्क और 600 से ज्यादा रन के साथ ही 11 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को भी इस विश्व एकादश टीम के लिए चुना गया है.

शाकिब अल हसन ने वर्ल्ड कप में 606 रन और 11 विकेट लिए(फोटो: ट्विटर/@cricketworldcup)

कैरी ने इस विश्व कप में 375 रन बनाए थे जबकि स्टार्क ने सर्वाधिक 27 विकेट हासिल किए थे. वहीं, शाकिब ने 11 विकेट लेने के अलावा 606 रन भी बनाए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT