Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में नहीं होंगे उपकप्तान, BCCI का किस पर होगा ध्यान?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में नहीं होंगे उपकप्तान, BCCI का किस पर होगा ध्यान?

साउथ अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा की गैर हाजिरी में उप कप्तान के लिए भारत के पास 4 विकल्प हो सकते हैं.

धनंजय कुमार
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>SA के खिलाफ टेस्ट में नहीं होंगे उपकप्तान, BCCI का किसपर होगा ध्यान?</p></div>
i

SA के खिलाफ टेस्ट में नहीं होंगे उपकप्तान, BCCI का किसपर होगा ध्यान?

(फोटोः AP)

advertisement

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा (India Tour of South Africa) 26 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों के दौरे पर भारतीय टीम (India Team) 16 दिसंबर को रवाना होगी, लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा के चोटिल होने से भारत को बड़ा झटका लग चुका है और सेलेक्टर्स की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.

दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते ही भारत की टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया था. अब रोहित के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई के सामने नया उपकप्तान चुनने की समस्या है.

अजिंक्य रहाणे को लेकर धर्मसंकट में बोर्ड

लंबे अरसे से अजिंक्य रहाणे टेस्ट में भारत के उपकप्तान हैं और विराट कोहली की गैर मौजूदगी में कप्तानी का जिम्मा संभालते आए हैं. अभी हाल ही में खत्म हुए न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर पहले टेस्ट में विराट को आराम दिए जाने के बाद अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी का जिम्मा संभाला था.

लेकिन रहाणे के साथ अब समस्या ये है कि वो लंबे अरसे से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पिछले 15 टेस्ट मैचों में उनका बैटिंग औसत 30 से भी कम का है. अब टीम में उनकी जगह को लेकर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं. रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाने के पीछे एक बड़ा कारण अजिंक्य रहाणे का खराब फॉर्म ही है.

लेकिन इन सब के बावजूद बीसीसीआई रोहित की गैर हाजिरी में रहाणे को एक आखिरी मौका दे सकता है. विदेशों में रहाणे के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में तो शामिल किया जा सकता है, साथ ही उपकप्तान की जिम्मेदारी भी रहाणे ही निभा सकते हैं.

लेकिन इसमें एक समस्या ये है कि अगर रहाणे को ही उकपतान बनाया जाता है तो ये मैसेज जाएगा कि भारत के पास विकल्पों की कमी है. जाहिर तौर पर बीसीसीआई ऐसा मैसेज नहीं देना चाहेगा.

रहाणे नहीं तो कौन ? 

केएल राहुल

फिलहाल अजिंक्य रहाणे के बाद उपकप्तानी का सबसे बड़ा दावेदार कोई है तो वो केएल राहुल हैं. कर्नाटक के क्रिकेटर केएल राहुल ने सफेद गेंद के फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर ली है और हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए T20I टीम के उप-कप्तान के रूप में नामित किया गया था.

उनके पास आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ अपने समय में टीम का नेतृत्व करने का अनुभव है. वो फिलहाल उप-कप्तानी की भूमिका निभाने के लिए पहली पसंद हो सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है और उन्हें उप-कप्तान के रूप में नियुक्त करके, बोर्ड उन्हें भविष्य में कप्तानी की भूमिका के लिए तैयार करने पर विचार कर सकता है.

हालांकि ऋषभ पंत कई बार अपनी बल्लेबाजी के दौरान लपरवाह शॉट्स खेलकर निराश करते दिखते हैं. इसके चलते बीसीसीआई उन्हें उपकप्तान बनाने से पहले जरूर सोचेगा.

रविचंद्रन अश्विन

अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पास बहुत सारा अंतरराष्ट्रीय अनुभव है और केएल राहुल की तरह, उन्होंने अतीत में पंजाब किंग्स का नेतृत्व भी किया है.

हालांकि वो इंग्लैंड के दौरे के लिए विराट कोहली की पसंद नहीं थे. बीसीसीआई उनके अनुभव को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के लिए विराट कोहली का डिप्टी बनने का मौका दे सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT