Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ रोहित ने एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम

सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ रोहित ने एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम

रोहित शर्मा ने राजकोट वनडे में 42 रन बनाए.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर और हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा
i
रोहित शर्मा ने सचिन तेंदुलकर और हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा
(फोटोः AP)

advertisement

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सबसे तेजी से 7000 वनडे रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं. रोहित ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर और हाशिम अमला को पीछे छोड़ा. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार 17 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान ये मुकाम हासिल किया. रोहित ने इस मैच में 42 रन बनाए.

रोहित 7000 वनडे रन बनाने वाले चौथे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले सचिन, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग यह मुकाम हासिल कर चुके हैं.

रोहित ने ओपनिंग करते हुए सिर्फ 137 पारियों में 7 हजार रन पूरे कर डाले, जबकि हाशिम अमला ने 147 और सचिन ने 160 पारियों में ये आंकड़ा पार किया था.

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में ओपनिंग करने वाले रोहित अब बेंगलुरू में होने वाले तीसरे और अंतिम मुकाबले में अपने करियर में 9 हजार रन पूरे करेंगे. इसके लिए रोहित को चार रनों की जरूरत है.

अपने वनडे करियर में 28 शतक जड़ चुके रोहित ने बतौर ओपनर 26 शतक भी जड़े हैं और साथ ही 31 अर्धशतक भी उनके नाम हैं.

रोहित ने 2019 में वनडे में सबसे ज्यादा 1,490 रन बनाए थे, जिसमें 7 शतक शामिल थे. इनमें से 5 शतक तो वर्ल्ड कप में ही जड़ दिए थे, जो कि एक रिकॉर्ड है.

इससे पहले राजकोट में वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोहित ने शिखर धवन के साथ मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की. रोहित के आउट होने के बाद धवन और विराट कोहली ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की बुनियाद रखी.

आखिरी में केएल राहुल ने अपनी अच्छी फॉर्म को इस बार भी बरकरार रखा और सिर्फ 52 गेंदम ें 80 रन जड़कर भारत को 340 रन तक पहुंचाया. भारत के लिए ये मैच हर हाल में जीतना बेहद जरूरी है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मैच जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Jan 2020,07:52 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT