advertisement
आजकल गुजरात का मोटेरा स्टेडियम काफी सुर्खियों में है. इसकी वजह ये है कि मोटेरा स्टेडियम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का दर्जा हासिल करने जा रहा है. 24 फरवरी को दुनिया के दो दिग्गज नेता इस स्टेडियम का उद्घाटन करने वाले हैं. लेकिन उद्घाटन से पहले ही क्रिकेट इंडस्ट्री के दिग्गज यहां खेलने की इच्छा जाहिर करने लगे हैं. इन दिग्गजों में रोहित शर्मा सबसे पहले खिलाड़ी हैं.
BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बुधवार को मोटेरा स्टेडियम की शेयर की. इसको रिट्वीट करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, "इस स्टेडियम के बारे में बहुत सुना है. अब यहां खेलने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता."
बीसीसीआइ के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी खुशी जताई है. गांगुली ने ट्वीट में लिखा, "इस विशाल और खूबसूरत स्टेडियम को देखकर अच्छा लगा. एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में मेरी अहमदाबाद के इस स्टेडियम से जुड़ी बहुत सी यादें हैं. एक लाख की दर्शक क्षमता वाले ईडन में पला बढ़ा हूं. अब इस स्टेडियम को देखने के लिए 24 फरवरी तक का इंतजार नहीं होता."
बीसीसीआई ने बताया, मोटेरा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. यहां 1.10 लाख से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मिलानिया ट्रंप 24-25 फरवरी को दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं. 24 फरवरी को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप के लिए 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है. इस कार्यक्रम में 50 से 70 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.
ट्रंप ने भारत दौरे से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मैं पीएम मोदी को बहुत पसंद करता हूं. पिछले हफ्ते मेरी उनसे बात हुई थी, उन्होंने मुझे बताया कि एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल के बीच 70 लाख लोग होंगे. जो हमारा स्वागत करेंगे, मुझे पता है कि यह सेमी अंडर कंस्ट्रक्शन है, लेकिन यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा. इसलिए यह बहुत दिलचस्प होगा. मुझे आशा है आप इसे पसंद करेंगे."
अहमदाबाद के बाद शाम को ट्रंप आगरा जाएंगे और वहां अपनी पत्नी मिलानिया के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे. बताया जा रहा है कि ट्रंप आगरा के खेरिया से ताजमहल तक 15 किमी सड़क से जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)