Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वनडे में रोहित शर्मा युग का आरंभ, जान लीजिए भारत के नए कप्तान के धमाकेदार आंकडे़

वनडे में रोहित शर्मा युग का आरंभ, जान लीजिए भारत के नए कप्तान के धमाकेदार आंकडे़

विराट कोहली ओडीआई और T20 तो खेलेंगे लेकिन कप्तानी के मामले में केवल टेस्ट तक सीमित रहेंगे.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>रोहित शर्मा</p></div>
i

रोहित शर्मा

(फोटो: इमेज स्टॉक)

advertisement

दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) दौरे से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सफेद गेंद की क्रिकेट का कप्तान बना दिया है. इसी के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) का ODI और T20 में कप्तानी का दौर खत्म हो गया.

इसके अलावा रोहित शर्मा टेस्ट में भी उपकप्तान बनाए गए हैं. इससे पहले टेस्टी में अजिंक्य रहाणे उप कप्तान थे लेकिन उनकी फॉर्म को लेकर कई तरह की चिंताएं सामने आ रही थी जिसके बाद बीसीसीआई ने ये फैसला लिया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में T20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद रोहित शर्मा को ओडीआई की भी कप्तानी सौंपी गई है. इससे साफ है कि सिलेक्टर्स विराट कोहली का कार्यभार कम करना चाहते हैं.

अब विराट कोहली ओडीआई और T20 तो खेलेंगे लेकिन कप्तानी के मामले में केवल टेस्ट तक सीमित रहेंगे.

ODI में रोहित के रिकॉर्ड

रोहित शर्मा वनडे के शानदार खिलाड़ी हैं और उनके रिकॉर्ड इसकी गवाही देते हैं. एकदिवसीय में रोहित शर्मा अब तक कुल 227 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 220 पारियों में उन्होंने 9,205 रन बनाए. इस दौरान उनका बैटिंग औसत 48.96 का रहा है स्ट्राइक रेट 88.9 का है.

  • रोहित के नाम ओडीआई में कुल 29 शतक और 3 दोहरे शतक हैं.

  • रोहित शर्मा एकदिवसीय में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. इसके अलावा उनके नाम 47 अर्धशतक भी हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 453 छक्के हैं. इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल और शाहिद अफरीदी हैं.

  • वनडे के अलावा T20 में भी रोहित शर्मा के नाम चार शतक हैं और 26 अर्धशतक. T20 में उनका स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा का है.

ODI कप्तान के रूप में रोहित शर्मा

एकदिवसीय मैचों में अब तक ही कप्तानी में भी रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार रहा है.

उन्होंने अब तक 10 ओडीआई मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है जिसमें से 8 मौकों पर उन्होंने टीम को जीत दिलाई है जबकि दो मैचों में भारत ने हार का सामना किया है.

रोहित शर्मा का वनडे में सबसे बड़ा स्कोर 264 रन का है जो कि सफेद गेंद की क्रिकेट में किसी भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.

विराट कोहली को लेकर इस तरह की चर्चाएं थी कि वह खुद ही कप्तानी से हटने का फैसला ले सकते हैं ताकि वह बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान दे सकें, लेकिन अजिंक्य रहाणे के खराब फॉर्म ने रोहित शर्मा को टेस्ट में भी उप कप्तान बना दिया.

रोहित की जिम्मेदारियां अब और बढ़ गई हैं और अब उन पर बल्लेबाज के साथ-साथ कप्तान के रूप में भी प्रदर्शन का दबाव होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Dec 2021,09:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT