BCCI की चयन समिति ने 26 दिसंबर 2021 से दक्षिण अफ्रीका (Indian Squad for South Africa Tour) के खिलाफ शुरू हो रहे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया.
टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के नए सेशन का एक हिस्सा बनेगी. रोहित शर्मा को टेस्ट में भी उपकप्तान बनाया गया है, जबकि अजिंक्य रहाणे का चयन तो हुआ लेकिन उन्हें उप कप्तान के पद से हटा दिया गया है.
रोहित शर्मा को अब T20 के अलावा ODI का भी कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा वो टेस्ट में भी उप-कप्तानी करेंगे.
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को कुल 3 टेस्ट और 3 ODI मैच खेलने हैं.
भारत की टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन जयंत यादव, इशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला.
रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, राहुल चाहर चोटों के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे और वर्तमान में पुनर्वास के दौर से गुजर रहे हैं.
चयन समिति ने रोहित शर्मा को एकदिवसीय और टी20ई टीमों के कप्तान के रूप में नामित करने का फैसला लिया है. इसके अलावा वो टेस्ट में भी उपकप्तानी करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)