advertisement
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गई. इस हार से जहां करोड़ों भारतीय फैंस के दिल टूटे वहीं खुद भारतीय टीम भी दुखी है. खुद कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि इतना अच्छा खेलने के बाद इस तरह से हार कर बाहर होना अच्छा नहीं लग रहा.
अब हार के एक दिन बाद टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने दिल की बात फैंस के साथ बांटी है और कहा कि जब सबसे ज्यादा जरूरत थी एक टीम के रूप में हम नाकाम रहे
रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में भारत के सबसे शानदार बल्लेबाज साबित हुए. रोहित ने 9 पारियों में 648 रन बनाए, जो इस वर्ल्ड कप में अभी तक सबसे ज्यादा हैं. इसमें रोहित ने 5 शतक भी जड़े, जिसमें इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ जड़े लगातार 3 शतक भी शामिल हैं.
रोहित ने भी कोहली की बात दोहराते हुए कहा कि सिर्फ 30 मिनट के खेल ने हमसे कप जीतने का मौका छीन लिया.
रोहित ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक मैसेज पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा-
रोहित ने पूरे वर्ल्ड कप के दौरान ‘मैन इन ब्लू’ का जबरदस्त समर्थन करने के लिए फैंस को शुक्रिया कहा है और लिखा,
पूरे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित सेमीफाइनल में सिर्फ 1 रन पर आउट हो गए और उसके बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई. इसके साथ ही रोहित ने सचिन तेंदुलकर का एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 673 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका गंवा दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)