Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019निराश फैंस को विराट का दिलासा- “आपका प्यार मिला, हमने कोशिश की”

निराश फैंस को विराट का दिलासा- “आपका प्यार मिला, हमने कोशिश की”

भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार गई

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
भारत ने वर्ल्ड कप में 10 में से 8 मैच जीते, जबकि 1 में हार और एक रद्द हो गया था
i
भारत ने वर्ल्ड कप में 10 में से 8 मैच जीते, जबकि 1 में हार और एक रद्द हो गया था
(फोटोः ट्विटर/Virat Kohli)

advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया समेत देश भर के क्रिकेट फैंस दुखी हैं. इस वर्ल्ड कप के दौरान लगातार हर मैच में भारतीय फैंस भारी संख्या में स्टेडियम में पहुंचते रहे और टीम को सपोर्ट करते रहे. वहीं करोड़ों लोग टीवी से चिपककर ये वर्ल्ड कप देखते रहे

इन्ही फैंस के नाम कप्तान विराट कोहली ने हार के बाद एक संदेश लिखा है और सबका धन्यवाद देकर कहा कि आप सबका प्यार पूरी टीम ने महसूस किया.

पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने वाली भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और कई बार अपनी दावेदारी साबित की. टीम के इसी प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय फैन हर मैच में टीम के सपोर्ट के लिए पहुंचे.

ऐसे ही फैंस के नाम कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक संदेश लिखा-

“सबसे पहले मैं, हमारे सभी फैंस को धन्यवाद देता हूं, जो बड़ी संख्या में टीम को सपोर्ट करने पहुंचे. आप सबने इसे हमारे लिए एक यादगार टूर्नामेंट बना दिया और टीम ने आपके प्यार को महसूस किया.”

हालांकि इस वर्ल्ड कप के अपने सबसे बड़े टेस्ट में टीम इंडिया बेहद करीब आकर भी फेल हो गई. भारत ने इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को छोड़कर सभी टीमों को मात दी, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम का पिछला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.

आखिरकार जब दोनों टीमें सेमीफाइनल में भिड़ीं तो बाजी न्यूजीलैंड के हाथ लगी. हार के बाद कोहली ने अपने ट्विटर पोस्ट में कहा,

“हम सभी बेहद निराश हैं और जो भावनाएं आपके जहन में हैं, वही हमारी भी हैं. हमने अपनी तरफ से पूरा प्रयास किया. जय हिंद”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक वक्त बड़ी हार की तरफ जाती दिख रही टीम इंडिया को रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन काउंटर अटैक के जरिए मैच में वापसी कराई और जीत की उम्मीद भी जगाई. जडेजा ने धोनी के साथ मिलकर 116 रन जोड़े और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया.

हालांकि 200 के पार पहुंचकर पहले जडेजा 77 रन बनाकर आउट हुए और फिर 49वें ओवर में धोनी (50) के रनआउट ने मैच को भारत से छीन लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT