Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: खराब हवा के सवाल पर बोले रोहित- मसाला चाहिए,दूंगा नहीं...

दिल्ली: खराब हवा के सवाल पर बोले रोहित- मसाला चाहिए,दूंगा नहीं...

आज भारत-बांग्लादेश के बीच पहला T-20 मैच है, लेकिन इसके पहले खराब हवा की चर्चा जोरों पर है

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
रोहित शर्मा से जब दिल्ली की खराब हवा पर पूछा गया सवाल, तो उन्होंने मजाकिया लहजे में दिया जवाब
i
रोहित शर्मा से जब दिल्ली की खराब हवा पर पूछा गया सवाल, तो उन्होंने मजाकिया लहजे में दिया जवाब
फोटो: द क्विंट

advertisement

बांग्लादेश के खिलाड़ी दिल्ली के खराब मौसम के चलते मास्क लगाकर प्रैक्टिस करते देखे गए थे. लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली की दूषित हवा पर कमेंट करने से इंकार कर दिया.

रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने दिल्ली की खराब हवा का जिक्र करते हुए सवाल पूछा... इसके जवाब में रोहित शर्मा ने मजाकिया लहजे में कहा, 'मसाला चाहिए, दूंगा नहीं'.

देखिए वीडियो-

रविवार को भारत-बांग्लादेश के बीच पहला मैच

आज शाम सात बजे से भारत-बांग्लादेश दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगे. विराट कोहली की गैरहाजिरी में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में है. वहीं बांग्लादेश की कप्तानी मेहमदुल्लाह रियाद के हाथ में है.

भारत ने इस सीरीज के लिए विराट कोहली, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा का आराम दिया है. संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह मिली है. उनके पास रिषभ पंत को टक्कर देने का यह सुनहरा मौका है.

पढ़ें ये भी: दिल्ली: बांग्लादेश से T-20 में भिड़ेगा भारत, जानिए कहां देखें मैच

दिल्ली में बेहद खराब है मौसम

दिल्ली में शुक्रवार को हवा की गुणवत्ता बेहद खराब होने की वजह से पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी लगा दी गई है. 5 नवंबर तक राजधानी के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है. वहीं छात्रों के बीच करीब 50 लाख मास्क बांटे गए हैं.

खराब हवा के चलते दिल्ली में एयर ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ है. रविवार को करीब 32 फ्लाइट का रास्ता बदला गया है.

न केवल दिल्ली बल्कि आसपास के इलाकों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और हिसार तक में हवा की क्वालिटी बेहद खराब हो चुकी है. इसकी अहम वजह पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के किसानों का इस मौसम में पराली जलाना है. साथ ही हाल में त्योहार के मौसम में पटाखों के प्रदूषण ने भी इसमें इजाफा किया है.

पढ़ें ये भी: NCR में दमघोंटू हवा, दिल्ली एयरपोर्ट से 32 फ्लाइट डायवर्ट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT