advertisement
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल (IPL) 2024 से बाहर हो चुकी है. मुंबई ने अपना आखिरी मैच 17 मई को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेला था, जहां उसे 18 रनों से हार मिली थी. इस मैच के दौरान मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह मैच से पहले अपने दोस्तों से बात कर रहे थे. इस वीडियो को जब रिकॉर्ड किया जा रहा था तब रोहित कैमरा मैन से उसे रिकॉर्ड ना करने की रिक्वेस्ट कर रहे थे, इसके बावजूद रिकॉर्ड करके ऑन एयर चलाया गया. इसके बाद रोहित ने एक पोस्ट करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है.
रोहित शर्मा ने अपनी नाराजगी को जाहिर करते हुए एक्स पर लिखा, "क्रिकेटर्स की जिंदगी काफी दखलंदाजी वाली बन गई है. कैमरे हमारे हर कदम और बातचीत को रिकॉर्ड कर रहे हैं, जो हम अपने दोस्तों, सहकर्मियों के साथ ट्रैनिंग या फिर मैच के दौरान करते हैं."
रोहित ने आगे लिखा, "स्टार स्पोर्ट्स को हमारी बातचीत को रिकॉर्ड ना करने के लिए कहने के बावजूद उन्होंने रिकॉर्ड किया. इसके साथ ही ऑन एयर भी कर दिया. यह गोपनीयता का उल्लंघन है. एक्सक्लूसिव कंटेंट पाने की जरूरत और व्यूज पर फोकस एक दिन फैन्स, क्रिकेटर्स और क्रिकेट के बीच विश्वास खत्म कर देगा."
रोहित शर्मा, पिछले दिनों कोलकाता नाइट राइडर्स के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर से बात कर रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद सोशल मीडिया में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई थी. सोशल मीडिया में क्रिकेट के फैंस यह भी कह रहे थे कि हो सकता है कि रोहित अगले साल मुंबई के लिए न खेलें.
इसके बाद एक बार फिर इसी तरह वीडियो का एक मामला सामने आया, जहां 17 मई को रोहित शर्मा, लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच से पहले अपने मुंबई के दोस्त धवल कुलकर्णी से बात कर रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि कैमरामैन उनकी बातें रिकॉर्ड कर रहा है. इस पर रोहित ने तुरंत कैमरामैन को रोका और कहा, "भाई ऑडियो बंद करो यार, एक ऑडियो ने मेरी बात वाट लगा दी है."
हालांकि रोहित के मना करने के बाद भी स्टार स्पोर्ट्स ने रोहित की वीडियो प्रसारित कर दी. इसके बाद रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि मना करने के बाद भी उन्होंने वीडियो चला दी.
हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस के कप्तान बनने के बाद से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि रोहित शर्मा ने इस बारे में कभी ज्यादा चर्चा नहीं की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)