Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RR vs DC: रोमांच, विवाद और आलोचना...आखिरी ओवर के एक्शन से पंत पर सवाल

RR vs DC: रोमांच, विवाद और आलोचना...आखिरी ओवर के एक्शन से पंत पर सवाल

मैच के आखिरी ओवर में ऋषभ पंत ने अंपायर के फैसले से नाराज होकर अपने बल्लेबाज को मैदान में वापस बुलाने का इशारा किया

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
<div class="paragraphs"><p>RR vs DC: रोमांचक आखिरी ओवर के बाद विवाद, अंयायर से नाराज पंत पर पीटरसन का तंज</p></div>
i

RR vs DC: रोमांचक आखिरी ओवर के बाद विवाद, अंयायर से नाराज पंत पर पीटरसन का तंज

BCCI

advertisement

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच शनिवार, 22 अप्रैल को खेले गए मैच के दौरान राजस्थान ने दिल्ली को 15 रनों से हरा दिया, लेकिन इसके साथ ही एक विवाद भी खड़ा हो गया.

मैच के आखिरी ओवर में ऋषभ पंत ने अंपायर के फैसले से नाराज होकर अपने बल्लेबाज को मैदान से वापस बुलाने का इशारा किया. हालांकि वे समझ गए और उन्होंने अपना फैसला बदल दिया, लेकिन इसने उन्हें आलोचकों के निशाने पर ला दिया है.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने मैच के दौरान अपने खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल को ड्रेसिंग रूम में वापस बुलाने की ऋषभ पंत की कोशिश के बाद उन्हें फटकार लगाई.

पीटरसन ने पंत को घेरा

पीटरसन, जो ब्रोडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं, ने घटना के बारे में अपनी राय रखते हुए कहा, “यह क्रिकेट है, फुटबॉल नहीं. आप ऐसा नहीं कर सकते." आमरे के मैदान में आने पर प्रतिक्रिया देते हुए पीटरसन ने कहा,

"आप मैदान में प्रवेश नहीं कर सकते. मुझे नहीं लगता कि अगर रिकी पोंटिंग होते तो ऐसा नहीं होता. जोस बटलर को ऋषभ पंत के पास चलने और कहने का पूरा अधिकार है, 'अरे, आप घरती पर क्या कर रहे हैं?' उनके लिए अपने एक कोच को वास्तव में मैदान पर जाने के लिए कहना, मुझे नहीं लगता कि यह सही व्यवहार था. हम जेंटलमेन गेम खेलते हैं और लोग गलतियां करते हैं...'

तीसरे अंपायर को 'नो बॉल' चेक करना चाहिए था- पंत

पंत ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी की लेकिन पॉवेल ने कहीं ना कहीं मैच को हमारे पक्ष में ला दिया था. तीसरे अंपायर को या किसी को भी उस 'नो बॉल' को चेक करना चाहिए था लेकिन यह मेरे कंट्रोल में नहीं है तो मैं कुछ नहीं कर सकता. ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या हुआ था आखिरी ओवर में ?

मैच में 223 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 36 रनों की दरकार थी. पॉवेल ने ओबेद मकॉय के ओवर की पहली तीन गेंदों पर छक्का जड़ दिया, जिसके बाद अब 3 गेंदों पर 18 रनों की जरूरत थी.

ओवर की तीसरी गेंद एक हाई फुल टॉस लग रही थी और दिल्ली के थिंक टैंक ने माना कि उन्हें एक जायज नो-बॉल का फायदा नहीं मिला, जो पारी को अंतिम तीन गेंदों तक ले जाने के लिए और कुशन दे सकता था. इससे नाराज पंत ने पॉवेल को इशारा किया कि वे मैदान छोड़कर आ जाएं. इसके बाद राजस्थान के कप्तान खुद पंत से बात करने गए. पंत मान गए. अगली तीन गेंदों में फिर मात्र 3 रन ही बने और 15 रनों से मैच राजस्थान के नाम रहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Apr 2022,10:30 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT