advertisement
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच शनिवार, 22 अप्रैल को खेले गए मैच के दौरान राजस्थान ने दिल्ली को 15 रनों से हरा दिया, लेकिन इसके साथ ही एक विवाद भी खड़ा हो गया.
मैच के आखिरी ओवर में ऋषभ पंत ने अंपायर के फैसले से नाराज होकर अपने बल्लेबाज को मैदान से वापस बुलाने का इशारा किया. हालांकि वे समझ गए और उन्होंने अपना फैसला बदल दिया, लेकिन इसने उन्हें आलोचकों के निशाने पर ला दिया है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने मैच के दौरान अपने खिलाड़ी रोवमैन पॉवेल को ड्रेसिंग रूम में वापस बुलाने की ऋषभ पंत की कोशिश के बाद उन्हें फटकार लगाई.
पीटरसन, जो ब्रोडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं, ने घटना के बारे में अपनी राय रखते हुए कहा, “यह क्रिकेट है, फुटबॉल नहीं. आप ऐसा नहीं कर सकते." आमरे के मैदान में आने पर प्रतिक्रिया देते हुए पीटरसन ने कहा,
पंत ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी की लेकिन पॉवेल ने कहीं ना कहीं मैच को हमारे पक्ष में ला दिया था. तीसरे अंपायर को या किसी को भी उस 'नो बॉल' को चेक करना चाहिए था लेकिन यह मेरे कंट्रोल में नहीं है तो मैं कुछ नहीं कर सकता. ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है.
मैच में 223 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 36 रनों की दरकार थी. पॉवेल ने ओबेद मकॉय के ओवर की पहली तीन गेंदों पर छक्का जड़ दिया, जिसके बाद अब 3 गेंदों पर 18 रनों की जरूरत थी.
ओवर की तीसरी गेंद एक हाई फुल टॉस लग रही थी और दिल्ली के थिंक टैंक ने माना कि उन्हें एक जायज नो-बॉल का फायदा नहीं मिला, जो पारी को अंतिम तीन गेंदों तक ले जाने के लिए और कुशन दे सकता था. इससे नाराज पंत ने पॉवेल को इशारा किया कि वे मैदान छोड़कर आ जाएं. इसके बाद राजस्थान के कप्तान खुद पंत से बात करने गए. पंत मान गए. अगली तीन गेंदों में फिर मात्र 3 रन ही बने और 15 रनों से मैच राजस्थान के नाम रहा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)