Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ICC ने की ट्रोल करने की कोशिश, सचिन ने दिया बेहतरीन जवाब

ICC ने की ट्रोल करने की कोशिश, सचिन ने दिया बेहतरीन जवाब

आईसीसी ने सचिन तेंदुलकर के ट्विटर पोस्ट पर कमेंट किया था.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
ICC Cricket World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर ने 2013 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था
i
ICC Cricket World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर ने 2013 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

कुछ दिनों पहले सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें सचिन अपने बचपन के दोस्त विनोद कांबली को गेंदबाजी करते दिख रहे थे. सचिन की इस पोस्ट पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक कमेंट किया. इस पर सचिन ने ऐसा जवाब दिया कि, क्रिकेट फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गईं.

दरअसल, इस वीडियो में सचिन प्रैक्टिस पिच पर पॉपिंग क्रीज से काफी बाहर निकलकर गेंद डाल रहे थे. सभी जानते हैं कि नियम के तहत पॉपिंग क्रीज से बाहर गेंदबाज का पैर निकलने पर उसे नो-बॉल करार दिया जाता है. आईसीसी ने इसी को ध्यान में रखते हुए सचिन को ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन सचिन ने अपने बेहतरीन कवर ड्राइव जैसा जवाब देकर आईसीसी को ही शिकार बना दिया.

आईसीसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए कमेंट में लिखा था- “अपना फ्रंट फुट देखें”. इस कमेंट के साथ ही विवादित पूर्व अंपायर स्टीव बकनर की तस्वीर भी पोस्ट की गई थी, जिसमें वो नो-बॉल का इशारा कर रहे हैं.

इस पर दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाज तेंदुलकर ने जवाब दिया-

“कम से कम इस बार मैं गेंदबाजी कर रहा हूं, बल्लेबाजी नहीं. अंपायर का फैसला हमेशा आखिरी फैसला होता है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कई बल्लेबाजों की तरह सचिन को भी अपने करियर में बैटिंग के दौरान कई बार गलत फैसलों का शिकार होना पड़ा. जमैका के अंपायर स्टीव बकनर का रिकॉर्ड इस मामले में बेहद खराब रहा है. कई मौकों पर उनके फैसले सचिन के खिलाफ गए, जब वो असल में नॉट आउट होते थे.

उस वक्त खिलाड़ियों के पास अंपायर के फैसलों को रिव्यू करने का विकल्प नहीं होता था. ऐसे में अंपायर के फैसले को ही आखिरी मानकर खिलाड़ी को वापस लौटना पड़ता था. सचिन ने कभी भी गलत आउट दिए जाने पर अंपायरों से विवाद नहीं किया.

सचिन के इस जवाब ने उन पुराने फैसलों की याद दिला दी और फैंस भी इस पर प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाए-

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT