Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सचिन तेंदुलकर के वो पहाड़ जैसे रिकॉर्ड, जिसे तोड़ पाना नामुमकिन है

सचिन तेंदुलकर के वो पहाड़ जैसे रिकॉर्ड, जिसे तोड़ पाना नामुमकिन है

सचिन के रिटायरमेंट को तकरीबन एक दशक बीत चुका है, लेकिन उनके ज्यादातर रिकॉर्ड अब भी कोई छू नहीं पाया है

मेंड्रा दोरजी & अरुण गोपालकृष्णन
क्रिकेट
Updated:
सचिन तेंदुलकर के नाम पहाड़ जैसे रिकॉर्ड
i
सचिन तेंदुलकर के नाम पहाड़ जैसे रिकॉर्ड
फोटो: BCCI

advertisement

16 नवंबर 2013. भारतीय क्रिकेट फैन्‍स इस दिन को आसानी से नहीं भूल सकते. इसी दिन सचिन तेंदुलकर ने 2 दशकों से ज्यादा वक्त तक विश्व क्रिकेट पर राज करने के बाद 22 गज की पिच को अलविदा कह दिया था.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन का वो आखिरी दिन था. रिटायरमेंट को लगभग एक दशक बीत चुका है, लेकिन अब भी विश्व क्रिकेट में सचिन का जलवा कायम है. उनके 49वें जन्मदिन के मौके पर हम उनके ऐसे रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जो अभी भी उनके नाम पर कायम हैं.

(इंफोग्राफः क्विंट हिंदी)

15 नवंबर 1989 को टेस्ट में डेब्यू

सचिन ने करियर की शुरुआत से ही रिकार्ड बनाना और तोड़ना जारी रखा. सचिन का 1989 में फर्स्ट क्लास में पाकिस्तान दौरे के लिए चयन हुआ. 15 नवंबर 1989 को कराची में सचिन ने टेस्ट में डेब्यू किया था, तब उनकी उम्र केवल 16 साल थी. इतनी कम उम्र में इंडिया की तरफ से खेलने का रिकॉर्ड इनके नाम पर कायम है.

(फोटोः द क्विंट)

18 दिसंबर 1989 को खेला पहला वनडे मैच

1989 में पाक दौरे के दौरान ही सचिन ने वनडे इंटरनेशनल में भी डेब्यू किया. उन्होंने अपना पहला वनडे 18 दिसबंर 1989 को खेला था. सचिन ने इंडियन ड्रेसिंग रूम में 24 साल वक्त बिताया. इनसे ज्यादा विश्व के किसी भी खिलाड़ी ने वनडे मैच नहीं खेला है.

(फोटोः द क्विंट)

लंबे इंतजार के बाद 16 मार्च 2012 का दिन फैन के लिए खुशियां लेकर आया. करीब 34 पारियों के बाद मास्टर ब्लास्टर ने बांग्लादेश के खिलाफ शतकों का शतक लगाया और इतिहास के पन्ने में अपना नाम दर्ज कराया. सचिन शतकों का शतक लगाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी हैं. इसके बाद ही सचिन ने वनडे से संन्‍यास लेने का फैसला कर लिया. सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड अभी भी सचिन के नाम पर कायम है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टेस्ट मैच में सबसे अधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड सचिन के ही नाम पर है. टेस्ट में इनके नाम पर 51 शतक हैं.

(फोटोः द क्विंट)

वनडे में सबसे अधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम पर ही है. इन्होंने वनडे में 49 शतक लगाए हैं. इनके बाद रिकी पोंटिग का नंबर है. पोंटिंग के नाम पर 30 शतक है. पोंटिंग पर 19 शतक का लीड का है. विराट धीरे-धीरे इस रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे हैं.

इन सबके बाद अब नंबर आता है सबसे अधिक रन का. टेस्ट में सचिन ने 5.78 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं. इनके बाद रिकी पोंटिंग का नंबर आता है लेकिन वे सचिन से 2000 रन पीछे हैं. सचिन का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 248* है.

(फोटोः द क्विंट)

सचिन ने कुल 463 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने कई यादगार पारियां खेली है, जो उनके फैन आज भी याद करते हैं. सचिन ने वनडे में 18,426 रन बनाए हैं.

(फोटोः द क्विंट)

200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 मैच. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का भी रिकॉर्ड सचिन रमेश तेंदुलकर के ही नाम पर दर्ज है.

(फोटोः द क्विंट)

24 सालों के क्रिकेट करियर के दौरान 34,357 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर ने कई यादें अपने करियर के पीछे छोड़ी है.

ये भी पढ़ें- आज का दिन सचिन तेंदुलकर अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूल सकते

(ये स्टोरी पहली बार 24 अप्रैल 2017 को www.thequint.com पर पब्लिश हुई थी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Apr 2018,09:52 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT