Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत की हार पर बोले दिग्गज क्रिकेटर्स, ‘दिल टूट गया’

भारत की हार पर बोले दिग्गज क्रिकेटर्स, ‘दिल टूट गया’

न्यूजीलैंड से मात खाने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कीवी गेंदबाजों की तारीफ की

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
दुनिया भर से तमाम क्रिकेटरों ने टीम इंडिया की सराहना की
i
दुनिया भर से तमाम क्रिकेटरों ने टीम इंडिया की सराहना की
(फोटो: PTI)

advertisement

वर्ल्ड कप में भारत भले ही फाइनल तक नहीं पहुंच पाया, लेकिन फिर भी क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने टीम के प्रदर्शन की तारीफ की. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के जुझारूपन की सराहना की लेकिन साथ ही कहा कि भारतीय बल्लेबाजी नतीजे के लिए हमेशा अपने टॉप ऑर्डर पर निर्भर नहीं रह सकती.

हार से निराश तेंदुलकर ने कहा, "मैं निराश हूं क्योंकि हमें बिना किसी संदेह के 240 रन का लक्ष्य हासिल करना चाहिए था. ये बड़ा स्कोर नहीं था."

भारत के मिडिल ऑर्डर के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि धोनी और जडेजा भले ही मैच को खत्म नहीं कर पाए लेकिन वो शानदार थे. लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘‘केन विलियमसन और न्यूजीलैंड को लगातार दूसरे वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाने की बधाई. रविंद्र जडेजा ने धोनी के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन किया और भारत को इतना करीब ले गए लेकिन न्यूजीलैंड ने नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी की और ये निर्णायक रहा.’’

'दिल टूट गया, न्यूजीलैंड को बधाई'

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘दिल टूट गया. न्यूजीलैंड को बधाई. बेहतरीन प्रदर्शन किया जडेजा.’’

सुरेश रैना का मानना है कि वर्ल्ड कप से बाहर होने के बावजूद भारत ने टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से लाखों दिल जीते. रैना ने ट्वीट किया, ‘‘साथियों, किस्मत ने साथ नहीं दिया. अच्छा खेले. टूर्नामेंट के दौरान अपने प्रदर्शन से आपने दिल जीते. न्यूजीलैंड को बधाई.’’

'टीम इंडिया दुर्भाग्यशाली रही'

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने विलियमसन की कप्तानी की तारीफ की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बधाई हो, शानदार जीत. केन विलियमसन की शानदार कप्तानी. टीम इंडिया दुर्भाग्यशाली रही.’’

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैनचेस्टर में हैरान करने वाला नतीजा. मैंने इंग्लैंड-भारत फाइनल की भविष्यवाणी की थी लेकिन न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत के इस बल्लेबाजी ऑर्डर को इतने कम स्कोर पर रोकना अविश्वसनीय प्रयास है. जडेजा के लिए शानदार मैच, भारत दुर्भाग्यशाली रहा.’’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विलियमसन ने भारत को बताया दुनिया की बेहतरीन टीम

सेमीफाइनल में 18 रनों से जीत हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने भारतीय टीम की तारीफ की और कहा कि खराब स्थिति से मैच को इतना करीबी बनाकर भारतीय टीम ने बताया है कि वो क्यों दुनिया की बेहतरीन टीम है.

मैच के बाद विलियमसन ने कहा-

हमें विश्वस्तरीय बल्लेबाजी क्रम पर दबाव बनाना था. हमें पता था कि जब पिच धीमी हो जाएगी तो हमें उसका फायदा उठाना होगा, लेकिन उन्होंने बताया कि वो क्यों विश्व की बेहतरीन टीम है. वो मैच को आखिर तक ले गए, जहां वो धोनी और जडेजा के दम पर जीत भी सकते थे.

वहीं न्यूजीलैंड से मात खाने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कीवी गेंदबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा, "इस जीत का श्रेय न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जाता है. उन्होंने नई गेंद से सही जगहों पर गेंदबाजी की. मुझे लगता है कि यह कीवी टीम के गेंदबाजों की बेहतरीन योग्यता का उदाहरण था."

जीत के बाद कोहली ने जडेजा और धोनी की तारीफ की

जडेजा और धोनी पर कोहली ने कहा, "जडेजा ने बीते कुछ मैचों में अच्छा किया है. उनका आज का प्रदर्शन उनके लिए बेहद सकारात्मक है. धोनी के साथ उन्होंने अच्छी साझेदारी की, लेकिन एक बार फिर हम कम अंतर से रह गए. धोनी काफी कम अंतर से रन आउट हुए. आप जब पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेलते हो और सिर्फ 45 मिनट खराब खेलने के बाद आप बाहर हो जाते हो तो बुरा लगता है."

बता दें, न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है. साल 2015 में भी वह फाइनल में पहुंची थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT