शेन वॉर्न की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई- थाई पुलिस

वॉर्न का शुक्रवार को थाईलैंड में निधन हो गया था.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>शेन वॉर्न</p></div>
i

शेन वॉर्न

फोटो- ट्वीटर/शिखर धवन

advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम के महान खिलाड़ी शेन वॉर्न(Shane Warne) का पिछले हफ्ते निधन प्राकृतिक कारणों से हुआ था. सोमवार को थाईलैंड पुलिस ने ऑटोप्सी रिपोर्ट का हवाला देते हुए ये बताया. वॉर्न का शुक्रवार को थाईलैंड में निधन हुआ था.

थाईलैंड पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वॉर्न के परिवार को उनके शव की रिपोर्ट के बारे में सूचित कर दिया है, इसके साथ ही महान क्रिकेटर के पार्थिव शरीर को ऑस्ट्रेलियाई वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को सौंप दिया है.

इससे पहले, थाई पुलिस ने वॉर्न के परिवार से मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा था कि वॉर्न को अस्थमा और दिल की कुछ समस्याएं थीं.

इस बीच वॉर्न के परिवार ने उनके कभी खत्म न होने वाले सपने के बारे में खुलकर बातचीत की, वॉर्न के परिवार ने एक बयान जारी कर कहा,अपने दुख को व्यक्त करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं और शेन के बिना भविष्य की तलाश करना अकल्पनीय है. उम्मीद है कि हम सभी के पास खुशियों का पहाड़ हमारे चल रहे दुख से निपटने में हमारी मदद करेगा.

वॉर्न की सबसे बड़ी बेटी ब्रुक ने अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि हम दोनों कई मायनों में एक जैसे थे और मैं हमेशा उनके साथ मजाक करती थी कि मुझे आपके जीन मिल गए हैं और यह कितने परेशान करते हैं मुझे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT