Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शेन वॉर्न के लिए क्रिकेट की तरह परिवार भी था पहला प्यार, लिखा था-परिवार ही सबकुछ

शेन वॉर्न के लिए क्रिकेट की तरह परिवार भी था पहला प्यार, लिखा था-परिवार ही सबकुछ

Shane Warne ने खुलासा करते हुए कहा था कि मेरी गलतियों की वजह से परिवार को शर्मिंदा होना पड़ा, इसका मुझे अफसोस है.

अजय कुमार पटेल
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>52 वर्ष की उम्र में महान गेंदबाज शेन वॉर्न का थाईलैंड में निधन</p></div>
i

52 वर्ष की उम्र में महान गेंदबाज शेन वॉर्न का थाईलैंड में निधन

फोटो क्विंट हिंदी

advertisement

क्रिकेट (cricket) जगत के महान गेंदबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न (Shane Warne) का 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. बॉल ऑफ सेंचुरी से अपनी खास पहचान बनाने वॉर्न के निधन से क्रिकेट जगत में सकते में आ गया, वहीं उनका परिवार सदमे में है. वॉर्न का अपने परिवार के साथ खासा लगाव था. आइए जानते हैं उनके परिवार से जुड़ी अहम बातें...

शादी के 10 साल बाद तलाक, तीन बच्चों की जिम्मेदारी निभाई, सिंगल पैरेंटिंग आसान नहीं

क्रिकेट के मैदान में अपने जीवन का ज्यादातर समय देने के बाद शेन वॉर्न ने 2013 में रिटायरमेंट के बाद प्राथमिकता से परिवार और बच्चों को समय देने का फैसला किया था. शेन वॉर्न ने 1995 में सिमोन कैल्हन Simone Callahan के साथ घर बसाया था. लेकिन शादी के 10 साल बाद ही 2005 में दोनों का तलाक हो गया. जब ये जोड़ी अलग हुई तब इनकी तीन संताने थीं. वॉर्न की बेटी ब्रूक और समर इस समय क्रमश: 24 और 20 साल की हैं. जबकि बेटा जैक्सन 22 साल का है.

जब वॉर्न के बच्चे छोटे थे तब इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर के दौरान वॉर्न काफी समय ट्रैवलिंग और मैदान पर बिताते थे. लेकिन जब वे ऑस्ट्रेलिया आते थे तब वह अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करते थे. तलाक के बाद वॉर्न और उनकी पूर्व पत्नी सिमोन बारी-बारी से बच्चों की देखभाल करने लगे थे.

हेराल्ड सन को पिछले साल अप्रैल में दिए गए इंटरव्यू में वॉर्न ने कहा था कि "सिंगल पैरेंट बनना मुश्किल है, लेकिन मजेदार भी है. मैंने अक्सर अपने बच्चों के लिए लंच बनाने का काम किया, उन्हें स्कूल छोड़ने गया, उनके साथ खेलने जाने के साथ कई काम किए. मुझे खुशी है कि अब बच्चे बड़े हो गए है."

द डेली टेलीग्राफ को 2020 में दिए गए इंटरव्यू में वॉर्न ने कहा था कि "को-पैरेंटिंग कभी भी आसाना काम नहीं होता है. लेकिन यदि आप अपने बच्चों को प्राथमिकता में रखते हैं तो इस काम को कर सकते हैं. मुश्किले तब आती हैं, जब लोग बच्चों को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना शुरू करते हैं और उन्हें प्राथमिकता नहीं देते हैं. हमने (वॉर्न और उनकी पूर्व पत्नी) हर समय अपने बच्चों को अपनी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर रखा है, इसलिए यह काम करने में हम सक्षम हैं."

क्रिकेट से रिटायर होने के बाद वॉर्न अपने बच्चों को काफी समय दे रहे थे. वे बच्चों के साथ अक्सर ट्रिप पर जाया करते थे. बच्चों के साथ उनका बॉन्ड कैसा इसका जवाब आपको वॉर्न और उनके बच्चों की सोशल मीडिया पोस्ट देखने से पता लग जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जैक्सन की हैट्रिक, बच्चों पर कभी नहीं बनाया दबाव

शेन वॉर्न के बेटे ने जैक्सन ने स्कूलबॉय मैच में हैट्रिक और पांच गेंद पर 4 विकेट चटकाने जैसी उपलब्धि हासिल की है. लेकिन क्रिकेट के इतना बड़ा दिग्गज कभी भी अपने बेटे पर इस खेल के लिए दबाव नहीं बनाया. जैक्सन एक साल बाद ही क्रिकेट से दूर हो गया था.

इस पर अपनी बात रखते हुए हेराल्ड सन से वॉर्न ने कहा था कि

"मैंने कभी जैक्सन को क्रिकेट में ओर पुश नहीं किया... उसने इसे एक साल तक खेला, हैट्रिक ली - पांच गेंदों में चार विकेट लिए - थोड़ी सी लेग स्पिन या सीम के साथ गेंदबाजी की, बल्ले से कुछ को स्मैश शॉट लगाए."

7 फरवरी 2015 को वॉर्न ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर बेटे जैक्सन के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था कि मेरा बेटा जैक्सन हैट्रिक पर है. वहीं एक अन्य ट्वीट पर वॉर्न ने लिखा था जैक्सन ने कर दिखाया. उसने हैट्रिक ली और उसने पांच गेंद में 4 विकेट चटकाए.

जबकि जैक्सन खुद पर महान क्रिकेटर का प्रेशर महसूस करते थे. इसी वजह से वह क्रिकेट से दूर हो गए. लेकिन उन्हें हमेशा वॉर्न का सपोर्ट रहा. हेराल्ड सन के अनुसार जैक्सन ने इस बारे में कहा था कि

"मुझ पर जो दबाव था वह मेरे पिता की महान क्रिकेट का था. वे जितने काबिल, प्रतिभाशाली और दिग्गज क्रिकेटर थे. उतना मैं कभी नहीं हो सकता था. मैं उनकी प्रतिभा तक नहीं पहुंच सकता था, यहां तक की कोशिश भी नहीं कर सकता. सही मायने में कहूं तो मुझे इसमें इंट्रेस्ट ही नहीं था. जब मैं स्कूल के दौर में था तब मेरे पिता (वॉर्न) को इससे कोई फर्क पड़ता था कि हम क्या करना चाहते हैं. वे (वॉर्न) बस हमें खुश देखना चाहते थे."

लाइमलाइट से दूर रहने वाले जैक्सन ने जब सोशल मीडिया के जरिए सबको अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बताया था तब वॉर्न ने लव हार्ट वाली ढेर सारी इमोजी के साथ "Awwwwww love you guys," कमेंट किया था.

वहीं वॉर्न की सबसे बड़ी बेटी ब्रुक लंबे समय से अपने बॉयफ्रेंड एलेक्स हीथ के साथ रिलेशनशिप में है और इस साल उसकी शादी होने की अफवाह थी. वॉर्न की सबसे छोटी बेटी समर है वह जैक्सन से दो साल छोटी है.

परिवार की शर्मिंदिगी के लिए खुद की गलतियों को जिम्मेदार माना

'बॉल ऑफ द सेंचुरी' के बाद शेन वॉर्न का जादू पूरी दुनिया में चल रहा था. वॉर्न की लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी, इसके बाद से ही विवादों के में दिखने लगे थे. पब, ड्रग्स, क्रिकेट से बैन हाेने जैसे विवादों में वे सुर्खियों में रहे. इन विवादों की वजह से उनके परिवार को शर्मिंदिगी भी झेलनी पड़ी थी. जिसका उन्हें अफसोस रहा. इस मुद्दे पर वॉर्न ने खुलकर अपनी बात रखी थी.

फॉक्स क्रिकेट पर प्रसारित हुए शो 'अ वीक विद वॉर्नी' में शेन वॉर्न ने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि '1993 में बॉल ऑफ द सेंचुरी डालने के बाद मिली सफलता ने मेरे जीवन पर काफी असर डाला था. मुझे याद है कि मैं लंदन के विंडमिल पब में जाता था और जब बाहर आता था तो वहां 25 से 30 फोटोग्राफर तस्वीरें लेने के लिये खड़े रहते थे. मेरे बारे में हर बात छप जाती थी. मैने कई गलत फैसले लिये लेकिन खुद के प्रति ईमानदार रहा. मैंने अपने परिवार और बच्चों को शर्मिंदा किया, लेकिन मैं खुद को बदल नहीं सकता. मैंने गलतियां की लेकिन कई अच्छी बातें भी की. कई बार लोग सिर्फ गलतियां देखते हैं क्योंकि उससे सुर्खियां बनती हैं.'

इस शो में वॉर्न ने स्वीकारा था कि वे अपने करियर के शुरुआती दौर में घमंडी थे.

फैमिली ही सबकुछ है

क्रिसमस पर वॉर्न ने एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था परिवार ही सबकुछ है.

लिज हर्ले से 2011 में हुई सगाई, 2013 में शादी कैंसल

2005 में सिमोन से तलाक होने के बाद शेन वॉर्न ने 2011 लिज हर्ले से सगाई की थी. हर्ले का 2010 में पति अरुण नायर से सेपरेशन हो गया था. उसके बाद से वॉर्न और हर्ले एक-दूसरे को डेट करने लगे थे.

ये प्यार काफी तेजी से आगे बढ़ा और वॉर्न ने 2011 में एक याच पर हर्ले को प्रपोज करते हुए इंगेजमेंट कर ली. लेकिन प्यार अधूरा रह गया और 2013 में ये जोड़ी भी टूट गई. तब इन्होंने अपनी शादी कैंसल करने का फैसला किया.

2020 में दिए एक इंटरव्यू में वॉर्न ने इस अलगाव को दुखद बताते हुए कहा कि उन्हें अभी अपनी मंगेतर की परवाह है और उससे रिश्ता टूटने की वजह से वे दुखी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT