advertisement
मोहाली में पहले टेस्ट (Mohali Test) के दौरान महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न की याद में भारत और श्रीलंका दोनों के खिलाड़ी काली पट्टी बांध कर उतरे. शेन वार्न (Shane Warne) और रॉडनी मार्श की स्मृति में पहले टेस्ट के दूसरे दिन खेल फिर से शुरू होने से पहले खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन भी रखा.
शेन वार्न का 52 साल की उम्र में शुक्रवार को उस समय निधन हो गया जब वह थाईलैंड में छुट्टियां मनाने गए थे. उनके निधन से क्रिकेट में लोगों के शोक संदेशों की बाढ़ आ गई.
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "शेन वार्न के निधन की खबर सुनकर पूरी तरह से टूट गया. यह हमारी क्रिकेट की दुनिया में बहुत बड़ी क्षति है. उनके परिवार के प्रति संवेदना. उनके तीन बच्चे और उनके प्रियजन.
शेन वार्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिए. उनके नाम 194 मैचों में 293 एकदिवसीय विकेट भी हैं. वॉर्न की कप्तानी एक अंडरडॉग राजस्थान रॉयल्स के इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन जातने के पीछे बड़ा कारण थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)