Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs SL Test: शेन वॉर्न के निधन के चलते मौन के साथ शुरु हुआ दूसरा दिन

IND vs SL Test: शेन वॉर्न के निधन के चलते मौन के साथ शुरु हुआ दूसरा दिन

Shane Warne और रॉडनी मार्श की स्मृति में खिलाड़ियों ने बांधी काली पट्टी

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Shane Warne के निधन पर भारत-श्रीलंका के खिलाड़ियों ने रखा मौन, जताया दुख</p></div>
i

Shane Warne के निधन पर भारत-श्रीलंका के खिलाड़ियों ने रखा मौन, जताया दुख

BCCI Twitter

advertisement

मोहाली में पहले टेस्ट (Mohali Test) के दौरान महान स्पिन गेंदबाज शेन वार्न की याद में भारत और श्रीलंका दोनों के खिलाड़ी काली पट्टी बांध कर उतरे. शेन वार्न (Shane Warne) और रॉडनी मार्श की स्मृति में पहले टेस्ट के दूसरे दिन खेल फिर से शुरू होने से पहले खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन भी रखा.

शेन वार्न का 52 साल की उम्र में शुक्रवार को उस समय निधन हो गया जब वह थाईलैंड में छुट्टियां मनाने गए थे. उनके निधन से क्रिकेट में लोगों के शोक संदेशों की बाढ़ आ गई.

रोहित-विराट ने जताया दुख

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "शेन वार्न के निधन की खबर सुनकर पूरी तरह से टूट गया. यह हमारी क्रिकेट की दुनिया में बहुत बड़ी क्षति है. उनके परिवार के प्रति संवेदना. उनके तीन बच्चे और उनके प्रियजन.

यहां तक ​​कि विराट कोहली ने भी उनका सम्मान किया. उन्होंने कहा, "जीवन चंचल और अप्रत्याशित है. मैं यहां अविश्वास और सदमे में खड़ा हूं."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शेन वार्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट लिए. उनके नाम 194 मैचों में 293 एकदिवसीय विकेट भी हैं. वॉर्न की कप्तानी एक अंडरडॉग राजस्थान रॉयल्स के इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन जातने के पीछे बड़ा कारण थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT