advertisement
वर्ल्ड कप टूर्नमेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल हुए टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने हौसले का इजहार किया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के दूसरे मैच में बैटिंग के दौरान धवन का अंगूठा चोटिल हो गया था. लेकिन कुछ समय के लिए वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद अभी भी धवन ने हिम्मत नहीं हारी है
मशहूर शायर राहत इंदौरी का एक शेर धवन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है-
कभी महक की तरह हम गुलों से उड़ते हैं,
कभी धुएं की तरह पर्बतों से उड़ते हैं,
ये कैंचियां हमें उड़ने से खाक रोकेंगी,
के हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं.
9 जून के मैच में धवन ने शानदार 117 रन बनाए थे. लेकिन चोटिल होने की वजह वो तीन हफ्ते के लिए बाहर हुए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत धवन के कवर के तौर पर इंग्लैंड भेजे गए हैं.
धवन पारी के 37वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए. धवन ने अपनी 107 रन की पारी में 16 चौके लगाए था. हालांकि, भारत की बल्लेबाजी खत्म होने के बाद धवन फील्डिंग के लिए नहीं उतरे. धवन की जगह रविंद्र जड़ेजा फील्डिंग के लिए आए.
फिलहाल ऋषभ पंत को धवन के कवर के तौर पर भेजा गया है रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं. इसका मतलब ये है कि बीसीसीआई को अब भी उम्मीद है कि धवन जल्द ठीक होकर टीम में लौट सकते हैं. वैसे पंत ने आईपीएल में चौथे नंबर पर आकर दिल्ली के लिए कई बढ़िया पारियां खेलीं थी और खूब रन बनाए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)