advertisement
कोरोना काल में क्रिकेट प्रेमियों के लिए पिछल लंबे समय से कोई अच्छी खबर नहीं आई है. मार्च से ही सभी क्रिकेट मैच और सीरीज कोरोना के चलते कैंसिल हो गईं या फिर उन्हें कई महीनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया. इसी बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली की तरफ से आईपीएल को लेकर एक बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि आईपीएल के मैच खाली स्टेडियम में कराए जा सकते हैं. गांगुली के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस की खुशी देखी जा सकती है. इसे लेकर कई तरह के मीम्स भी बन रहे हैं.
दरअसल सौरव गांगुली ने आईसीसी बोर्ड की बैठक के बाद राज्य संघों को एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने आईपीएल टूर्नामेंट के आयोजन के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि,
अब गांगुली के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर क्रिकेट लवर्स को एक्टिव कर दिया है. ट्विटर पर कई लोगों ने दादा को इसके लिए अपने-अपने तरीके से धन्यवाद दिया है.
गांगुली के इस बयान के बाद सिर्फ आईपीएल को लेकर ही नहीं उनके फैंस ने भी उनकी तारीफ में जमकर ट्वीट किए और पुराने दिनों को याद किया. इस साल आईपीएल को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हुआ है. हालांकि अब उम्मीद जताई जा रही है कि खाली स्टेडियम में ये पॉपुलर लीग आयोजित हो सकती है, जिसका मजा लोग टीवी के जरिए उठा सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)