ADVERTISEMENTREMOVE AD

बदलने जा रही है इंटरनेशनल क्रिकेट की तस्वीर, ICC ने बदले कई नियम

आईसीसी की बैठक में कई बड़े फैसलों को लेकर तस्वीर होगी साफ

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस जैसी महामारी के बाद दुनिया में कई चीजें बदलने वाली हैं. इसी के तहत इंटरनेशनल क्रिकेट में भी काफी कुछ बदलाव होने जा रहे हैं. बुधवार 10 जून को होने वाली इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की बैठक से पहले ही कुछ फैसलों पर मुहर लगा दी गई है. इसके अलावा इस बैठक के बाद क्रिकेट की दुनिया के कई नए नियम आपको देखने को मिलेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया गया है कि आईसीसी जिन नियमों में बदलाव करने जा रहा है उनमें बॉल को थूक लगाकर चमकाना भी अब बैन हो जाएगा. यानी प्लेयर सीम और टर्निंग के लिए बॉल को अब थूक लगाकर नहीं घिस पाएंगे. कोरोना महामारी को देखते हुए ऐसे ही इंटरनेशन नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं.

आईसीसी की इस बैठक में एक और बड़ा फैसला होने जा रहा है. जहां पहले इंटरनेशनल मैचो में होम अंपायर्स को नहीं रखा जाता था, वहीं अब इस नियम को भी बदल दिया जाएगा. अब इंटरनेशनल सीरीज के लिए होम अंपायर्स को अंपायरिंग करने का मौका मिलेगा.

टेस्ट मैच के दौरान बदल सकते हैं प्लेयर

क्रिकेट जगत के नए नियमों के मुताबिक अब टेस्ट मैच के दौरान अगर किसी प्लेयर में कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो उसकी जगह किसी नए प्लेयर को जगह दी जा सकती है. यानी मैच के बीच में ही प्लेयर बदला जा सकता है. पहले ऐसा नहीं होता था. हालांकि टीम कैप्टन इस रिप्लेसमेंट को तय नहीं कर सकते हैं. इसके लिए मैच रेफरी ही अंतिम फैसला लेंगे. वही तय करेंगे कि हटाए गए प्लेयर की जगह कौन सा प्लेयर खेलेगा.

बता दें कि आईसीसी की बुधवार को होने वाली ये बैठक काफी अहम है. क्योंकि इसमें इन बदलावों के अलावा भी कई और बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. जिनमें इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को लेकर भी फैसला हो सकता है. वहीं टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर भी तस्वीर साफ हो सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×