Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CWG फाइनल में महिला टीम की हार पर Ganguly का ट्वीट,फैंस बोले-आप सबसे बड़ी निराशा

CWG फाइनल में महिला टीम की हार पर Ganguly का ट्वीट,फैंस बोले-आप सबसे बड़ी निराशा

Commonwealth Games 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रही.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सौरव गांगुली&nbsp;</p></div>
i

भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सौरव गांगुली 

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा. एक वक्त मैच में मजबूत लग रही भारतीय टीम को 9 रन से मैच गंवाना पड़ा. इस हार के साथ ही भारतीय टीम का गोल्ड मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया. फाइनल में हारने के कारण टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. महिला टीम के प्रदर्शन पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.

पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को शामिल किया था और भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार में ही सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रही.

गांगुली ने महिला टीम को बधाई दी लेकिन...

फाइनल मुकाबले में टीम की हार के बाद BCCI अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने महिला टीम को सिल्वर मेडल के लिए बधाई देते हुए कुछ ऐसा कहा कि फैंस नाराज हो गए. दरअसल गांगुली ने अपने ट्वीट में लिखा

“भारतीय महिला टीम को सिल्वर मेडल जीतने के लिए बधाई..लेकिन वे निराश होकर घर जाएंगे क्योंकि ये उनका मैच था.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऐसे ट्रोल हुए गांगुली 

इस ट्वीट के बाद भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. किसी ने उनके ट्वीट को 'व्यंग्यात्मक' बताया तो किसी को गांगुली को ही सबसे बड़ी निराशा हुई. एक फैन ने ट्वीट करके लिखा कि "उन्हें निराश नहीं बल्कि अपने सिल्वर मेडल जीतने पर गर्व होना चाहिए. उन्हें इस चीज पर निराश होना चाहिए कि आज भी उनके लिए एक अच्छा सिस्टम नहीं है और ये विडंबना लगती है जब वे फाइनल मैच की बात करते हैं"

एक और फैन ने ट्वीट करके लिखा कि सबसे बड़ी निराशा तो आप हैं.

भारतीय टीम का प्रदर्शन 

कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. भले ही टीम गोल्ड मेडल जीतने में नाकाम रही हो, लेकिन उनके खेल और प्रयासों पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है. हालांकि, ये बात जरूर है कि भारतीय टीम एक समय फाइनल मुकाबला जीतने के कगार पर थी, लेकिन मैच हार गई.

गौरतलब है कि फाइनल में एक समय भारत को जीतने के लिए 33 गेंदों में 44 रन चाहिए थे. लेकिन उसके बाद टीम ने 35 रनों के अंदर अपने आठ विकेट गंवा दिए. बता दे कि यह पहली बार नहीं है जब टीम किसी फाइनल मैच में हारी है. महिला टीम इससे पहले 2017 विश्व कप और 2020 टी20 विश्व कप के फाइनल में हार चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT