ADVERTISEMENT

CWG 22 Closing Ceremony: अचंता-निकहत ध्वजवाहक, स्टेज पर भांगड़ा...खास तस्वीरें

CWG 22 Closing Ceremony: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में भारतीय एथलीट 61 मेडल जीतने में कामयाब रहे.

Published
CWG 22 Closing Ceremony: अचंता-निकहत ध्वजवाहक, स्टेज पर भांगड़ा...खास तस्वीरें
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

बर्मिंघम में 12 दिनों तक चले कॉमनवेल्थ खेल (CWG 2022 Closing Ceremony) समाप्त हो गए. कॉमनवेल्थ खेलों का 22वां एडिशन सोमवार शाम खूबसूरत समापन समरोह के साथ अपने विराम पर पहुंच गया. भारत के लिए ये एडिशन काफी यादगार रहा. हालांकि आर्चरी और शूटिंग जैसे खेल न होने के चलते भारत को इस बार मेडल में नुकसान जरूर हुआ, लेकिन फिर भी भारतीय एथलीट 61 मेडल जीतने में कामयाब रहे. भारत मेडल टेली में चौथे स्थान पर रहा. हम आपके लिए तस्वीरों में क्लोजिंग सेरेमनी के हाइलाइट्स लेकर आए हैं.

ADVERTISEMENT

क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों की क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत एक नृत्य के साथ हुई जिसमें औद्योगिक क्रांति के दौरान बर्मिंघम शहर के विकास को दर्शाया गया. इसके बाद और डेक्सिस मिडनाइट रनर्स बैंड ने अपने हिट गाने - 'कम ऑन एलीन' से सबका मन मोह लिया.

विक्टोरिया को 2026  के लिए सौंपा गया CWG ध्वज

राष्ट्रमंडल खेल संघ के ध्वज को अंत में उतारा गया और 2026 में कॉमनवेल्थ खेलों के मेजबान विक्टोरिया को सौंप दिया गया.

विक्टोरिया को 2026 के लिए सौंपा गया CWG ध्वज

(ट्विटर- @birminghamcg22)

ADVERTISEMENT

अचंता और निकहत ने तिरंगा थामा

समापन समारोह के लिए अचंता शरथ कमल और निकहत जरीन भारत के ध्वजवाहक थे. दोनों ने समापन के दौरान अपने हाथ में तिरंगा थामा.

अचंता और निकहत ने तिरंगा थामा

(David Davies/ PA via AP))

स्टेज पर भांगड़ा

बर्मिंघम के एलेक्जेंडर स्टेडियम में राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह के दौरान भारतीय कलाकारों ने भी प्रस्तुति दी. इसमें पंजाब के मुख्य नृत्य भांगड़ा का प्रदर्शन किया गया.

स्टेज पर भांगड़ा

(David Davies/ PA via AP))

ADVERTISEMENT

आयोजन समिति के अध्यक्ष जॉन क्रैब्री का भाषण

बर्मिंघम 2022 आयोजन समिति के अध्यक्ष जॉन क्रैब्री ओबीई ने बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में समापन समारोह के दौरान भाषण दिया.

बर्मिंघम 2022 आयोजन समिति के अध्यक्ष जॉन क्रैब्री

David Davies

अलेक्जेंडर स्टेडियम में आतिशबाजी

कॉमनवेल्थ खेलों के समापन के दौरान एलेक्जेंडर स्टेडियम में जमकर आतिशबाजी हुई. ये नजारा देखने वाला था. ऐसा लगा मानों पूरा आसमान रंगीन हो गया हो.

अलेक्जेंडर स्टेडियम में आतिशबाजी

(Jacob King/ PA via AP)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×