Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 घर में ही साउथ अफ्रीका की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने पारी से हराया

घर में ही साउथ अफ्रीका की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने पारी से हराया

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में कप्तान जो रूट में ने सबसे ज्यादा विकेट लिए

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हराकर 2-1 की बढ़त ले ली.
i
इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हराकर 2-1 की बढ़त ले ली.
(फोटोः AP)

advertisement

इंग्लैंड ने पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार 20 जनवरी को मेजबान साउथ अफ्रीका को पारी और 53 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लैंड ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है.

साउथ अफ्रीका ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच 107 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. लेकिन मेहमान इंग्लैंड ने इसके बाद केप टाउन में दूसरा टेस्ट 189 रन से और अब तीसरा टेस्ट भी जीतकर सीरीज में बढ़त कायम कर ली है.

घर के बाहर इंग्लैंड ने 2011 के बाद पहली बार एक पारी के अंतर से जीत दर्ज की है. इंग्लैंड ने आखिरी बार घर से बाहर 2011 में सिडनी में पारी से जीत दर्ज की थी.

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 499 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. इसके बाद उसने साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 209 रनों पर ढेर करके उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया था.

मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम फॉलोऑन खेलते हुए भी खुद को हार से नहीं बचा पाई और अपनी दूसरी पारी में 237 रनों पर ऑलआउट हो गई. साउत अफ्रीका के लिए उसकी दूसरी पारी में केशव महाराज ने सर्वाधिक नाबाद 71 रनों की पारी खेली.

एक समय साउथ अफ्रीका की टीम ने सिर्फ 138 रन पर ही 9 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी कर रही केशव महाराज और डेन पीटरसन की आखिरी जोड़ी ने 99 रन की साझेदारी कर हार के अंतर को कुछ कम किया.

उनके अलावा डेन पीटरसन ने नाबाद 39, कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 36, कगिसो रबाडा ने 16, वर्नोन फिलेंडर ने 13 और डीन एल्गर ने 15 रनों का योगदान दिया.

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 4 विकेट कप्तान जो रूट ने लिए. ये बीते लगभग 4 दशकों में इंग्लैंड के किसी भी कप्तान का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.

सीरीज का चौथा और आखिरी मैच 24 जनवरी से जोहानेसबर्ग में खेला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT