Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ICC ODI रैंकिग- मिताली राज के साथ दक्षिण अफ्रीका की लिजेले ली भी पहुंची टॉप पर

ICC ODI रैंकिग- मिताली राज के साथ दक्षिण अफ्रीका की लिजेले ली भी पहुंची टॉप पर

ICC T-20 Ranking: मिताली राज के बराबर पहुंचीं दक्षिण अफ्रीका की लिजेले ली

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>मिताली राज के साथ दक्षिण अफ्रीका की लिजेले ली पहुंची टॉप पर</p></div>
i

मिताली राज के साथ दक्षिण अफ्रीका की लिजेले ली पहुंची टॉप पर

(Photo: Altered by Quint)

advertisement

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की सलामी बल्लेबाज लिजेले ली को वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 91 रन की शानदार पारी खेलने के दम पर आईसीसी की जारी ताजा महिला वनडे रैंकिग में इजाफा मिला है और वह भारतीय बल्लेबाज मिताली राज के साथ बल्लेबाजों में शीर्ष पर पहुंच गई हैं.

मिताली और ली दोनों के रेटिंग अंक 762 है जबकि ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली 756 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर है.

दक्षिण अफ्रीका की विकेटकीपर बल्लेबाज तृशा चेट्टी को रैंकिग में एक स्थान इजाफा हुआ है और वह 44वें स्थान पर पहुंच गई है, जबकि लारा गुडऑल ने चार स्थान की छलांग लगा कर 51वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

लौरा वोलवार्ट अपने 36 और 71 रन की पारी के चलते 14 अंको का छलांग लगा कर बल्लेबाजों की सूची में दसवें स्थान पर पहुंच गई हैं.

गेंदबाजों की सूची में आयाबोंगा खाका एक स्थान की छलांग लगा कर सातवें स्थान पर पहुंच गई जबकि तुमी सेखूखुने ने दो स्थान की छलांग लगाई और वह 35वें स्थान पर पहुंच गईं.

वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर खिलाड़ी डिएंड्रा डोट्टिन को बल्लेबाजों और गेंदबाजो की सूची में एक-एक स्थान का इजाफा हुआ है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आईसीसी टी20 रैंकिग में जिम्बाब्वे की मोडस्टर मुपाचिकवा 10 अंको की छलांग लगा कर टॉप 20 में शामिल हो गई हैं. इस समय भारत की बल्लेबाज शेफाली वर्मा 759 अंको से साथ शीर्ष पर हैं.

गेंदबाजो की सूची में इंग्लैंड की साराह ग्लेन ने दो स्थान का इजाफा किया है जबकि न्यूजीलैंड की गेंदबाज लेग कैसपेरेक सातवें स्थान के सुधार के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT