Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SL vs NZ, गॉल टेस्टः वाटलिंग-लाथम ने NZ को उबारा, 177 रन की बढ़त

SL vs NZ, गॉल टेस्टः वाटलिंग-लाथम ने NZ को उबारा, 177 रन की बढ़त

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर बुरी तरह लड़खड़ा गया

आईएएनएस
क्रिकेट
Published:
अपनी पारी के दौरान न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज बीजे वाटलिंग
i
अपनी पारी के दौरान न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज बीजे वाटलिंग
(फोटोः AP)

advertisement

बीजे वाटलिंग (नाबाद 63) और टॉम लाथम (45) की उपयोगी पारियों के सहारे न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में 177 रनों की बढ़त ले ली है. श्रीलंका के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार 16 अगस्त को न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 195 रन बना लिए हैं.

स्टंप्स के समय विलियम समरविले पांच रन बनाकर वाटलिंग के साथ नाबाद लौटे. वाटलिंग ने अब तक 138 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उन्होंने पांच चौके लगाए हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच अब तक 17 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

श्रीलंका को पहली पारी में 267 रन पर ऑलआउट करने के बाद अपनी दूसरी पारी शुरू करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और लगातार टीम विकेट गंवाती चली गई. जीत रावल ने चार, कप्तान केन विलियम्सन ने चार, रॉस टेलर ने तीन, हेनरी निकोल्स ने 26, मिचेल सेंटनर ने 12 और टिम साउदी ने 23 रनों का योगदान दिया.

श्रीलंका की ओर से लासिथ इम्बुल्डेनिया ने अब तक चार विकेट लिए हैं. उनके अलावा धनंजय डिसिल्वा ने दो और अकिला धनंजय ने एक विकेट हासिल किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इससे पहले, श्रीलंका ने अपने कल के स्कोर सात विकेट 227 रनों से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम 267 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

टीम के लिए निरोशन डिकवेला के 61 रनों के अलावा कुसल मेंडिस ने 53, एंजेलो मैथ्यूज ने 50, सुरंगा लकमल ने 40 और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 39 रन बनाए.

न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल के पांच विकेट के अलावा विलियम समरविले ने तीन और ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT