Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SL vs NZ: गॉल टेस्ट में श्रीलंका की आसान जीत, करुणारत्ने बने हीरो

SL vs NZ: गॉल टेस्ट में श्रीलंका की आसान जीत, करुणारत्ने बने हीरो

गॉल में आखिरी बार 5 साल पहले कोई टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ था

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने पहली बार मैच की चौथी पारी में शतक लगाया
i
कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने पहली बार मैच की चौथी पारी में शतक लगाया
(फोटोः AP)

advertisement

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने गॉल में खेले जा रहे टेस्ट में रविवार 18 अगस्त को न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही श्रीलंका ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

मेजबान टीम ने टेस्ट के पांचवें दिन कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के 122 रनों की बदौलत शानदार जीत दर्ज की. करुणारत्ने को उनकी कप्तानी पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया.

इस जीत के बाद श्रीलंका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 60 प्वाइंट्स हासिल हो गए हैं. सीरीज का दूसरा मैच 22 अगस्त से कोलंबो में खेला जाएगा.

गॉल में ये लगातार 25वां टेस्ट है जिसमें कोई नतीजा निकला है. आखिरी बार 5 साल पहले श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा था.

पांचवे दिन न्यूजीलैंड को कोई मौका नहीं

श्रीलंका ने पांचवें दिन शनिवार के अपने स्कोर 133/0 से आगे खेलना शुरू किया. सलामी बल्लेबाज करुणारत्ने और लाहिरू थिरिमन्ने टीम के स्कोर को 161 तक ले गए. विलियम समरविले ने दिन के 11वें ओवर में थिरिमन्ने (64) को पवेलियन भेजकर मेजबान टीम को पहला झटका दिया.

अगले ही ओवर में एजाज पटेल ने कुशल मेंडिस को आउट कर दिया. मेंडिस ने छह गेंदों में महज 10 रन बनाए.

ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज एक छोर पर टिके रहे और मेजबान टीम के कप्तान ने अपने टेस्ट करियर का नौवां शतक जड़ा. यह पहली बार था जब करुणारत्ने ने किसी मैच की चौथी पारी में शतक लगाया हो. तेज गेंदबाज टिम साउदी ने करुणारत्ने (122) को पवेलियन की राह दिखाई. यहां से मेजबान टीम को जीत के लिए केवल 50 रनों की आवश्यकता थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हालांकि, कुशल परेरा ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को अपनी टीम पर हावी नहीं होने दिया. परेरा को उनकी पारी की आठवीं गेंद पर ही आउट दे दिया गया था, लेकिन उन्होंने रिव्यू सिस्टम का उपयोग किया और वह बच गए.

एक ओवर बाद मेहमान टीम ने उनके खिलाफ पगबाधा की अपील की और अम्पायर द्वारा आउट न दिए जाने के बाद रिव्यू लिया. इस बार भी निर्णय परेरा के पक्ष में रहा.

परेरा (23) को 250 के कुल योग पर ट्रेंट बाउल्ट ने आउट किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और मैथ्यूज एवं धनंजय डि सिल्वा मेजबान टीम को जीत तक ले गए.

मैथ्यूज 28 और डि सिल्वा 14 रन बनाकर नाबाद रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT