advertisement
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2008 में सिडनी में हुआ टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने विवादित ढंग से जीत लिया था. भारतीय क्रिकेटप्रेमी इस मैच को शायद ही भूल सकते हैं. इस मैच की अंपायरिंग की काफी आलोचना हुई थी. भारतीय क्रिकेटप्रेमियों का मानना है कि अंपायरों के गलत फैसलों की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीता था. अब उस मैच में अंपायर रहे स्टीव बकनर ने अपनी गलती मान ली है.
बकनर ने कहा है कि उन्होंने 2008 सिडनी टेस्ट में दो गलतियां की थीं, जिसकी वजह से 'शायद भारत वो मैच हार गया था.'
मिडडे से बातचीत में स्टीव बकनर ने कहा, "जब भारत अच्छा खेल रहा था तब पहली गलती हुई थी और इसकी वजह से एक ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज की सेंचुरी पूरी हुई थी. दूसरी गलती पांचवे दिन हुई थी जिसकी वजह से शायद भारत मैच हार गया था."
स्टीव बकनर जिस पहली गलती की बात कर रहे हैं, वो एंड्रू साइमंड्स को दिया गया जीवनदान था. टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब थी और 135 रन पर छह विकेट गिर चुके थे. साइमंड्स और ब्रैड हॉग की पार्टनरशिप शुरू हो हुई थी. इसी दौरान 30 रन के स्कोर पर इशांत शर्मा की गेंद पर एंड्रू साइमंड्स के बैट का किनारा लगा था और उसे कैच किया गया, लेकिन बकनर ने नॉटआउट का फैसला दिया.
इसके बाद साइमंड्स ने 160 रन बनाए थे.
पांचवे दिन तक ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रन का टार्गेट दिया था और भारत के पास सिर्फ 72 ओवर थे. राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली भारतीय पारी को संभाल रहे थे. 34वें ओवर में 38 रन पर खेल रहे द्रविड़ को स्टीव बकनर ने साइमंड्स की गेंद पर कैच आउट का फैसला दिया. हालांकि रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद द्रविड़ के पैड से लग कर आई थी.
स्टीव बकनर ने कहा कि गलतियां इसलिए होती हैं कि फिर उसी तरह की गलतियां दोबारा न हों. उन्होंने कहा, "मैं कोई बहाना नहीं दे रहा हूं लेकिन कभी-कभी पिच पर हवा चल रही होती है और हवा के साथ आवाज भी होती है. कमेंटेटर्स को स्टंप की निक की आवाज सुनाई देती है लेकिन अंपायर इस बारे में पक्का नहीं हो सकता. ये वो चीजें हैं जो दर्शकों को नहीं पता."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)