Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान से मैच पर बोले कोहली- दिखेगा हमारा ‘बेस्ट’ परफॉर्मेंस

पाकिस्तान से मैच पर बोले कोहली- दिखेगा हमारा ‘बेस्ट’ परफॉर्मेंस

भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप में सातवीं बार टकराएंगे. भारत ने पिछले सभी मैच जीते हैं.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार टकराएंगे
i
भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार टकराएंगे
(फोटोः ICC)

advertisement

नॉटिंघम में टीम इंडिया का तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच का टॉस भी नहीं हो पाया. अब भारत का अगला मुकाबला 16 जून को सबसे बड़ी विरोधी टीम पाकिस्तान से होगा.

मैनचेस्टर में होने वाले इस मुकाबले पर सबकी निगाहें रहेंगी और बेसब्री से इसका इंतजार है. भारतीय कप्तान कोहली भी इसके लिए तैयार हैं. कोहली ने कहा कि इस मैच में हर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता है.

वर्ल्ड कप में आज तक एक बार भी पाकिस्तान भारत को नहीं हरा पाया है. इस बार भी भारतीय टीम पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा मजबूत लग रही है. इसके बावजूद ये मैच आसान नहीं होने वाला, क्योंकि पाकिस्तान ने इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराया था.

इस मैच को लेकर दोनों देश के फैंस में बेहद उत्साह रहता है. बाकी किसी भी मैच के मुकाबले इसे सबसे ज्यादा तवज्जो मिलती है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी माना है कि इस मैच में सब अपना ‘बेस्ट’ देते हैं. हालांकि कोहली ने कहा कि उत्साह सिर्फ मैदान से बाहर रहता है, मैदान में उतरते ही स्थिति अलग होती है.

“इस मैच के लिए हमारा माइंडसेट बिल्कुल तैयार है. बस मैदान पर उतर कर सही तरह से अपने गेमप्लान को पूरा करना है. जब आप मैदान पर उतरते हो तो शांति रहती हैे. सभी तरह का उत्साह और जुनून बाहर से दिखता है, लेकिन हम अपने प्लान को सही से उतारने की कोशिश करेंगे. हमारे लिए यह अपनी योग्यता के हिसाब से खेलने की बात है. हम पेशेवर खिलाड़ी हैं. यह अब काफी प्रतिस्पर्धी हो गया है.”
विराट कोहली
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच के रद्द होने पर कोहली ने निराशा जाहिर की है. कोहली ने कहा कि खेलने लायक स्थिति न हो तो, मैदान पर उतरने का मतलब नहीं.

“खिलाड़ियों के नजरिए और टेबल के हिसाब से, मैच न खेलना निराशाजनक है. लेकिन जब खेलने लायक स्थिति न हो तो मैदान पर न उतरना ही बेहतर है. इस समय हम कोई चोट नहीं चाहते. हम इस समय अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं इसलिए हमें चिंता नहीं है कि हम टेबल में कहां हैं.”
विराट कोहली

दोनों टीमें 20 साल बाद एक बार फिर मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर उतरेंगी. 1999 वर्ल्ड कप के दौरान जब भारत और पाकिस्तान इसी मैदान पर टकराए थे, तो वेंकटेश प्रसाद के 5 विकेट की मदद से भारत ने 47 रन से जीत दर्ज की थी.

हालांकि आखिरी बार दोनों टीमों की टक्कर 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हुई थी, जहां पाकिस्तान ने 180 रन से जबरदस्त जीत दर्ज की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Jun 2019,02:36 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT