Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंग्लैंड दौरा: ढाई साल बाद सुरेश रैना की वनडे में वापसी

इंग्लैंड दौरा: ढाई साल बाद सुरेश रैना की वनडे में वापसी

इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. पहला मैच 12 जुलाई को नॉटिघम में होगा.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
सुरेश रैना की वनडे टीम में वापसी
i
सुरेश रैना की वनडे टीम में वापसी
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

टीम इंडिया के बल्लेबाज सुरेश रैना करीब ढाई साल बाद वनडे में वापसी कर रहे हैं. उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे टीम में अंबाती रायडू की जगह शामिल किया गया है. अंबाती रायडू फिटनेस के लिए होने वाले यो-यो टेस्ट में फेल हो गए थे.

इंगलैंड दौरे पर जाने से पहले फिटनेस टेस्ट किया गया था, जिसमें रायडू का स्कोर 16.1 से कम था. जबकि विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, भुवनेश्‍वर कुमार, केदार जाधव, सुरेश रैना और टीम के अन्य खिलाड़ियों ने यो-यो टेस्‍ट पास कर लिया था.

बीसीसीआई ने इंडिया-ए और टीम इंडिया में खिलाड़ियों के लिए यो-यो टेस्‍ट अनिवार्य कर दिया है.

बीसीसीआई की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया,

“सिलेक्शन कमेटी ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम में अंबाती रायडू की जगह सुरेश रैना को शामिल किया है. रायडू के 15 जून को एनसीए बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहने के बाद यह ऐलान किया गया है.’’

करीब ढाई साल बाद रैना की वापसी

रैना ने अपना आखिरी वनडे मैच 25 अक्तूबर 2015 को खेला था. ये मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में हुआ था. रैना ने आईपीएल में अच्छी परफोर्मेंस दिखाई थी. रैना को इससे पहले श्रीलंका में खेली गई टी-20 ट्राई सीरीज की टीम में चुना गया था. रैना ने अब तक 223 वनडे मैचों में 5568 रन बनाए हैं. इसमें 5 सेंचुरी और 36 फिफ्टी शामिल हैं.

रायडू चूक गए

अंबाती रायडू को यो यो टेस्ट में 14 अंक मिले जबकि 16.1 अंक हासिल करने थे. हालांकि उन्होंने आईपीएल में अच्छी परफोर्मेंस दिखाई थी. उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 602 रन बनाए थे.

इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. पहला मैच 12 जुलाई को नॉटिघम में होगा.

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सुरेश रैना, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्डिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव.

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2018: आखिर फुटबॉल खेलते कैसे हैं, नियम तो जान लो!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT