Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शोएब, वसीम, मिस्बाह..सूर्यकुमार यादव की तारीफ के कसीदे पढ़ रहे पाकिस्तानी दिग्गज

शोएब, वसीम, मिस्बाह..सूर्यकुमार यादव की तारीफ के कसीदे पढ़ रहे पाकिस्तानी दिग्गज

IND vs SA T20 World Cup: भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>शोएब, वसीम, मिस्बाह..सूर्यकुमार यादव की तारीफ के कसीदे पढ़ रहे पाकिस्तानी दिग्गज</p></div>
i

शोएब, वसीम, मिस्बाह..सूर्यकुमार यादव की तारीफ के कसीदे पढ़ रहे पाकिस्तानी दिग्गज

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारत को रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे. हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने अकेले दम पर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. जहां भारत का कोई और बल्लेबाज 15 रन से आगे नहीं बढ़ पाया, वहीं सूर्या ने 40 गेंदों में 170 के स्ट्राइक रेट से 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे बड़े बल्लेबाजों से सजी भारतीय टीम में सूर्या ने पिछले एक साल में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आज सूर्या किसी भी विपक्षी टीम के गेंदबाजी लाइनअप को तहस-नहस करने के लिए अकेले काफी हैं.

पाकिस्तानी दिग्गज कर रहे हैं तारीफ

सूर्या की चमक भारत से निकल पूरी दुनिया तक पहुंच रही हैं. भारत के चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भी उनकी तारीफ हो रही है. रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के मैच से पहले ए स्पोर्ट्स पर बोलते हुए, पाकिस्तान के अनुभवी क्रिकेटर शोएब मालिक ने सूर्या के शॉट की तारीफ करते हुए कहा,

“वो जो शॉट मरता है सूर्यकुमार यादव, पीछे की तरफ खेलता है. उनकी तकनीक ही इतनी अच्छी है कि बाउंस न मिले तो भी पीछे की तरफ खेल सकते है."

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसिम अकरम भी उस शो का हिस्सा थे, उन्होंने कहा, “सूर्या कुछ अलग हैं, है न? ऐसे शॉट युवा सीख सकते हैं.”

शोएब मालिक ने सूर्या की तारीफ में आगे बताया कि सूर्यकुमार न केवल परिस्थितियों को अच्छी तरह से पढ़ने की क्षमता रखते हैं, बल्कि गेंदबाज के दिमाग को भी पढ़ सकते हैं.

उन्होंने कहा “वह गेंदबाज के दिमाग के साथ भी खेल सकता है. परिस्थितियां यहां पर अलग है, यहां इस तरह के शॉट खेलने के लिए दिल चाहिए.”

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने भी सूर्या की तारीफ में अपनी बात रखी, उन्होंने कहा, “पिछले दो मैच मैं जो देखा है, वह बहुत अच्छा खेल रहा है. हर तरफ बड़ा जबरदस्त खेलता है. 170 की स्ट्राइक रेट से ऐसी गेंदबाजी के खिलाफ इस पिच पर रन बनाना अद्भुत है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT