साउथ अफ्रीका के हाथों मिली हार से सेमीफाइनल में पहुंचने की भारत की राह अब जरा कठिन हो गई है. क्योंकि, प्वाइंट टेबल में भारत को बांग्लादेश से कड़ी टक्कर मिल रही है. अगर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो 2 नंवबर को बांग्लादेश से होने वाले मैच में जीतना जरूरी है. आइए प्वाइंट टेबल से समझते हैं कि अभी किसकी क्या स्थिति है.
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत के पास क्या है विकल्प?
दरअसल, साउथ अफ्रीका ने आज भारत को हराने के साथ ही ग्रुप-2 में टॉप पर पहुंच गया है, उसके पास 5 अंक हो गए हैं. जबकि, भारत और बांग्लादेश दोनों के पास 4-4 अंक हैं. दोनों ने अभी तक 3-3 मैच ही खेले हैं. ऐसे में दोनों को अभी 2-2 मैच खेलने हैं. अगर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो 2 नवंबर को बांग्लादेश को हराना ही होगा. इसके अलावा जिम्बाब्वे को भी हराना होगा. क्योंकि, जिसके 8 अंक हो जाएंगे वो सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.
अगर भारत बांग्लादेश से हार जाता है तो क्या है विकल्प?
अगर, भारत, बांग्लादेश से हार जाता है तो फिर फिर सेमीफाइन में पहुंचने की राह उसकी मुश्किल हो जाएगा. फिर, उसको पाकिस्तान पर निर्भर होना पड़ेगा कि 6 नवंबर को पाकिस्तान बांग्लादेश को हरा दे. इसके अलावा भारत को 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के साथ होने वाले मैच में भी जीत दर्ज करनी होगी और जिम्बाब्वे को हराना जरूरी होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)