Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'बुमराह है तो अश्विन की जरूरत किसे',ऐसा लिखने पर क्रिस ट्रेमलेट की हो रही आलोचना

'बुमराह है तो अश्विन की जरूरत किसे',ऐसा लिखने पर क्रिस ट्रेमलेट की हो रही आलोचना

Ind Vs Eng:टीम इंडिया की दिल खोल कर तारीफ कर रहे इंग्लैंड के क्रिकेटर और पत्रकार

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>क्रिस ट्रेमलेट ने की बुमराह की तारीफ</p></div>
i

क्रिस ट्रेमलेट ने की बुमराह की तारीफ

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में चौथे टेस्ट में भारत (India) की 157 रन की जीत के कुछ ही मिनटों के भीतर, इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट ऑफ स्पिनर आर अश्विन को बाहर किए जाने के विवाद में फंस गए और कहा कि जसप्रीत के समय उनकी जरूरत किसे है.

क्रिस ट्रेमलेट ने ट्वीट किया, बुमराह होने पर अश्विन की जरूरत किसे है, गंभीर गेंदबाजी प्रदर्शन.

बुमराह और उमेश यादव ने 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को 210 रनों पर समेटने में भारत की मदद की.

इंग्लैंड के एक अन्य पूर्व खिलाड़ी निक कॉम्पटन ने कहा, मुझे लगता है कि वास्तव में इंग्लैंड की तरफ से और कोशिश की जरूरत थीइंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत को ऐसी टीम करार दिया जो दबाव के समय बेहतर खेलती है. भारत ने इंग्लैंड को 157 से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है.

वॉन ने कहा कि सोमवार को ओवल में भारत बेहतर टीम थी। उन्होंने ट्वीट किया, कभी-कभी आपको यह स्वीकार करना पड़ता है कि एक टीम आपसे बेहतर होती है जब भारत पर दबाव बेहतर होता है जब यह वास्तव में मायने रखता है।"

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत को ऐसी टीम करार दिया जो दबाव के समय बेहतर खेलती है. भारत ने इंग्लैंड को 157 से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है.

वॉन ने कहा कि सोमवार को ओवल में भारत बेहतर टीम थी. उन्होंने ट्वीट किया, कभी-कभी आपको यह स्वीकार करना पड़ता है कि एक टीम आपसे बेहतर होती है जब भारत पर दबाव बेहतर होता है जब यह वास्तव में मायने रखता है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अंग्रेजी प्रसारक एलन विल्किंस ने उल्लेख किया कि भारत कोच रवि शास्त्री की अनुपस्थिति में जीता, जो एक कोविड सकारात्मक परीक्षण के कारण अलगाव में है, और निडर क्रिकेट के लिए टीम की सराहना की.

अंग्रेजी लेखक और क्रिकेट प्रसारक एडम कॉलिन्स ने भारत की जीत को 'जीत के पीछे से उत्साहजनक वापसी' बताया और कहा कि विराट कोहली की टीम ने इंग्लैंड की धरती पर अपनी पहली जीत के 50 वें साल में इंग्लैंड को हराया.

उन्होंने कहा, और यह है! ओवल में जीतने के 50 साल बाद, इस देश में उनकी पहली जीत, भारत ने इसे फिर से किया है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न ने पिछले 12 महीनों में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Sep 2021,09:27 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT