advertisement
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में गुरुवार को भारतीय टीम का सामना नीदरलैंड से होगा. दोनों टीमों के बीच यह पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा. इससे पहले टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबला में पाकिस्तान के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की है.
भारत और नीदरलैंड के बीच मैच एकतरफा होने की उम्मीद है, लेकिन भारतीय टीम नीदरलैंड को किसी भी हाल में हल्के में नहीं लेना चाहेगी. यह टीम के लिए अपनी गलतियों पर काम करने का अच्छा मौका होगा.
पिछले मुकाबले में भारतीय शीर्षक्रम की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गयी थी. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा टीम के 10 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे. इस मैच में दोनों ही बल्लेबाज अपनी लय वापस पाना चाहेंगे.
सिडनी के मैदान पर विराट कोहली के बल्ले से खूब रन निकलते हैं. विराट ने इस मैदान पर 4 टी20 मैच में 78.66 की औसत से 236 रन बनाए हैं. जो इस मैदान पर टी20 में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक रन हैं.
पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई थी, लेकिन फिर बीच के ओवेरों में गेंदबाजी थोड़ी ढीली पड़ गई. नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजों से और बेहतर करने की उम्मीद होगी.
नीदरलैंड के टीम में टॉप-8 बल्लेबाजों में सिर्फ एक बाएं हाथ का बल्लेबाज है. ऐसे में युजवेंद्र चहाली की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है. हालांकि, भारत के गेंदबाजी कोच ने बुधवार को साफ कर दिया था कि वह मैच में आर आश्विन के ही जाना चाहेंगे.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग युवा प्रतिभाओं पर नजर रखना पसंद करते हैं और उन्हें लगता है कि नीदरलैंड के ऑलराउंडर बास डी लीड में कुछ खास हैं. देखना दिलचस्प होगा कि भारत के खिलाफ मुकाबले में डी लीड का प्रदर्शन कैसा रहता है.
सिडनी में शनिवार को सुपर-12 के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने 200 रन बनाए थे. अगर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो इस मैच भी बड़े स्कोर बन सकते है. सिडनी में बारिश का मौसम बना हुआ है, लेकिन भारत और नीदरलैंड के मैच के बीच बारिश होने संभावना नहीं है.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन/युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.
नीदरलैंड: मैक्स ओ'डॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन, शारिज अहमद/रूलोफ वैन डेर मेरवे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)