ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 World Cup: 'पश्चिमी देशों के दिन गए...' सहवाग का एक ट्वीट जो वायरल हो गया

Virendra Sehwag ने कहा कि एक समय था जब हॉस्पिटैलिटी में पश्चिमी देश सबसे बेहतर माने जाते थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए ऑस्ट्रेलिया गई टीम इंडिया (Team India) को बुधवार, 26 अक्टूबर को सिडनी में प्रैक्टिस सेशन के बाद खराब खाना दिए जाने का मुद्दा लंबा खिंचता जा रहा है, दुनिया भर के कई क्रिकेटर्स और क्रिकेट फैन इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

इसी में भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने भी एक ट्वीट किया जो अब वायरल हो रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में पश्चिमी देशों का जिक्र करते हुए कहा कि एक समय था जब हॉस्पिटैलिटी में पश्चिमी देश सबसे बेहतर माने जाते थे, लेकिन अब उनके दिन चले गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सहवाग का ये ट्वीट अब वायरल हो रहा है. इसे अब तक ट्विटर पर 41 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा कि,

"वे दिन गए जब कोई सोचता था कि पश्चिमी देश इतना अच्छा हॉस्पिटैलिटी (आतिथ्य प्रदान) करते हैं. जब हम हाई स्टैंडर्ड के हॉस्पिटैलिटी की बात करते हैं तो भारत अधिकांश पश्चिमी देशों से बेहतर है."

क्या है मामला?

भारतीय टीम मेलबर्न में पाकिस्तान को हराने के बाद अपने दूसरे मैच के लिए 25 अक्टूबर को सिडनी पहुंची, जहां दूसरा मैच होना है. यहां पहुंचने के बाद टीम ने पहले दिन के प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया तो इसमें बाद कई आपत्तियां सामने आई. पहली तो ये कि रिपोर्ट के अनुसार, प्रैक्टिस के बाद टीम इंडिया को जो खाना परोसा गया वह अच्छा नहीं था.

भारतीय टीम को सिर्फ सैंडविच दिया गया और वो भी ठंडा था और क्वालिटी खराब थी. इसकी शिकायत टीम इंडिया ने ICC से भी की है.
0

इसके अलावा, दूसरे मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के लिए टीम को ब्लैकटाउन (सिडनी के उपनगर) में जगह दी गई थी. भारतीय टीम ने प्रैक्टिस से मना कर दिया. ये जगह उस होटल से 42 किलोमीटर दूर है जहां इस वक्त भारतीय टीम ठहरी हुई है. दूरी ज्यादा होने के चलते भारतीय टीम ने दूसरे दिन की प्रैक्टिस से मना कर दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×