advertisement
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 35वें मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने केएल राहुल और विराट कोहली की दमदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए थे. 184 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बेहद अच्छी रही, लेकिन बारिश के कारण मैच थोड़ी देर रोकना पड़ा. बाद में बारिश के बाद मैच 16 ओवर का हुआ और बांग्लादेश ने अपने 2 विकेट गंवा दिए. इसके बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और टीम का कोई भी बल्लेबाज साझेदारी नहीं बना सका और टीम 5 रन से मैच हार गई.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 रनों का स्कोर खड़ा किया था. केएल राहुल ने 31 गेंदों में अर्धशतक जड़कर भारतीय पारी को जो रफ्तार पकड़ाई उसे कोहली और सूर्यकुमार यादव ने शानदार तरीके से आगे बढ़ाया. हालांकि, सूर्या ज्यादा देर तक टीम का साथ नहीं दे पाए, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) अंत तक टिके रहे और नाबाद 64 रन बनाए.
दरअसल 7 सात में 66 रन बना लिए थे. कोई विकेट नहीं गिरा था. सलामी बल्लेबाज लिटन दास पूरे रंग में दिख रहे थे. उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया था. लेकिन अभी इंद्र खफा हो गए और बारिश की बूंदें गिरने लगीं. मैच रोकना पड़ा. थोड़ी देर बाद जब मैच शुरू हुआ तो मैच से चार ओवर घटा दिए और बांग्लादेश को 34 रन कम का टारगेट दिया गया. लेकिन बारिश में लगता है कि बांग्लादेशी बल्लेबाजों का रंग धो दिया. बारिश के बाद 9 ओवर के खेल में बांग्लादेश में 6 विकेट के नुकसान पर 79 बनाए और टारगेट से पांच रन पीछे रह गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)