advertisement
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच T20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) के अहम मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 184 रनों का स्कोर खड़ा किया. मुकाबले में केएल राहुल के बाद विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला. इस मैच में विराट कोहली ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. वह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल कर ली. विराट ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है.
विराट से पहले यह रिकॉर्ड जयवर्धने के नाम था. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में 31 मैचों में 39.07 की औसत और 134.74 के स्ट्राइक रेट से 1016 रन बनाए थे. इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए विराट कोहली ने 25 मुकाबलों में 1032 रन बना लिए हैं.
और इसके साथ ही विराट कोहली टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर हैं. वर्ल्ड कप में टॉप रन स्कोरर में भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी हैं, लेकिन वे चौथे स्थान पर हैं. टॉप-5 में विराट कोहली और महेला जयवर्धने के अलावा क्रिस गेल, रोहित शर्मा और तिलकरत्ने दिलशान हैं.बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने नाबाद 64 रन बनाए.
विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड की बराबरी की है, दरअसल विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सचिन ने भी अब तक सभी वर्ल्ड कप में मिलाकर अब तक 21 अर्धशतक लगाए थे और अब इतने ही अर्थशतक विराट कोहली ने भी लगा दिये हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)