advertisement
16 टीमें, 44 मैच और लगभग 1 महीने की जद्दोजहद के बाद T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup Final) को अपना नया चैंपियन मिलने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड 14 नवंबर को शाम 7.30 बजे से दुबई में होने वाले मैच के लिए तैयार है.
लेकिन क्रिकेट फैंस लगातार कुछ सवालों के जवाब तलाश रहे हैं जैसे कि हमारे पास अगर हॉटस्टॉर का सबस्क्रिप्शन नहीं है या टीवी में स्टार स्पोर्टस के चैनल नहीं आते तो फाइनल मैच कहां देखें ?
हम आपके कुछ एसे ही सवालों के जवाब लेकर आए हैं, आइए देखते हैं..
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप फाइनल मैच कब और कहां खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप फाइनल मैच रविवार (14 नवंबर) को दुबई में खेला जाएगा.
कितने बजे होगा ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड का मैच ?
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा जबकि मैच 7.30 पर शुरु होगा.
भारत में ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप मैच का प्रसारण कौन सा चैनल करेगा ?
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर किया जाएगा.
लेकिन अगर आपके टीवी में स्टार स्पोर्टस नहीं आता तो आप DD Sports पर भी फाइलन मैच लाइव देख सकते हैं. DD Sports, DD फ्री डिश पर भी उपलब्ध है.
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड टी20 वर्ल्ड कप मैच को Disney+ Hotstar ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. आप मैच के लाइव स्कोर, अपडेट और हाइलाइट्स के लिए क्विंट हिंदी को भी फॉलो कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)