Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019T20 World Cup: पाक-इंग्लैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय- अब तक का पूरा गणित

T20 World Cup: पाक-इंग्लैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय- अब तक का पूरा गणित

फिलहाल अंक तालिका में भारतीय टीम अपने दोनों मैच हार कर पांचवें पायदान पर काबिज है.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>T20 World Cup 2021</p></div>
i

T20 World Cup 2021

क्विंट हिंदी

advertisement

T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में कुल 45 मुकाबलों में से 28 मुकाबले हो चुके हैं और टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए जोर आजमाइश में लगी हैं.

दोनों ही ग्रुप में कुछ ऐसी टीमें हैं जिनका टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग पक्का माना जा रहा है तो कुछ टीमों का सेमीफाइनल में जगह बनाना भी लगभग तय है.

लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसी भी टीमें हैं जिनकी सांसे अभी तक अटकी हुई हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए वो किसी चमत्कार का इंतजार कर रही हैं.

आइए देखते हैं दोनों ग्रुप में क्या समीकरण बन रहे हैं- अब तक का पूरा समीकरण.

ग्रुप 1: इंग्लैंड की स्थिति मजबूत

ग्रुप एक में कुल पांच टीमों में सबसे मजबूत स्थिति में इस समय इंग्लैंड की टीम है जो अंक तालिका में अपने तीनों मैच जीतकर 6 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है. हालांकि अभी इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई तो नहीं किया है, लेकिन इस ग्रुप में सबसे मजबूत स्थिति में होने के नाते इंग्लैंड का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है.

टीम को अपने बचे हुए दो मैच श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने हैं. अगर इंग्लैंड दोनों में से एक भी मैच जीत जाता है तो टीम के 8 अंक हो जाएंगे और वो आसानी से क्वालीफाई कर जाएगी.

ऑस्ट्रेलिया - दक्षिण अफ्रीका में फंसा पेंच

इंग्लैंड के अलावा ग्रुप एक में दूसरी कौन सी टीम क्वालीफाई करेगी इसकी लड़ाई बड़ी रोचक है. इस स्थान के लिए दो बड़े दावेदार हैं दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया.

दोनों ही टीमों ने अब तक अपने तीन मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज की है और दोनों ही टीमों के चार-चार अंक हैं. दक्षिण अफ्रीका को अपने बचे दो मैच बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ खेलने हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ.

अब समीकरण ये है कि अगर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों अपना एक-एक मुकाबला जीत जाते हैं तो दोनों टीमों के 6-6 अंक होंगे और तब बात नेट रन रेट पर आएगी जिसमें दक्षिण अफ्रीका बेहतर स्थिति में है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हालांकि संभावना ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को दोनों मुकाबले वेस्टइंडीज और बांग्लादेश जैसी टीमों के खिलाफ खेलने हैं जिनका प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में निराशाजनक रहा है.

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ये दोनों मुकाबले जीतकर आसानी से क्वालीफाई कर सकती है. जबकि दक्षिण अफ्रीका को अपना एक मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है जिसमें इंग्लैंड के फॉर्म को देखते हुए उन्हें हरा पाना मुश्किल लग रहा है.

इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया ग्रुप एक से क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम हो सकती है.

इनका सफर लगभग खत्म

ग्रुप एक में श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने कुल तीन-तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें दोनों टीमों को दो-दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा जबकि बांग्लादेश ने तीन मुकाबले खेले और तीनों में उसे हार मिली है. ऐसे में इन तीनों टीमों का सफर सेमीफाइनल तक पहुंचना लगभग असंभव है.

ग्रुप 2: पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय

पाकिस्तान इस समय ग्रुप 2 में टॉप पर काबिज है और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है. अब जंग है उस दूसरी टीम के लिए जो सेमीफाइनल में पहुंचेगी और इसी दूसरी टीम के लिए भारत और न्यूजीलैंड प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे. लेकिन इस दौड़ में भी न्यूजीलैंड भारत से आगे निकल गया.

भारत के खिलाफ जीत के बाद न्यूजीलैंड के 2 अंक हो गए हैं और अब न्यूजीलैंड को अपने बचे तीनों मैच कमजोर टीमों अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलने हैं. इन तीनों के खिलाफ अगर न्यूजीलैंड जीत जाता है तो उसके 8 अंक हो जाएंगे और आसानी से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा.

क्या भारत के पास कोई उम्मीद है ?

भारत के पास सिर्फ एक उम्मीद है कि अगर न्यूजीलैंड अपने 3 में से कोई एक मुकाबला हार जाता है और भारत अपने बचे हुए तीनों मैच जीत जाता है तो दोनों ही टीमों के 6 अंक होंगे और इस स्थिति में फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा. इस स्थिति के लिए भारत बचे हुए तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने की कोशिश करेगा.

फिलहाल अंक तालिका में भारतीय टीम अपने दोनों मैच हार कर पांचवें पायदान पर काबिज है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT