advertisement
दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बीते कुछ महीनों से भारतीय टीम में फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भी टीम इंडिया पंत से ज्यादा भरोसा कार्तिक पर दिखा रही है. किसी भी खिलाड़ी के लिए 37 साल की उम्र में वापसी करना आसान नहीं होता, लेकिन कार्तिक ने IPL में शानदार प्रदर्शन से इसे मुमकिन कर दिया. कार्तिक ने T20 वर्ल्ड कप की टीम में अपनी जगह भी बनाई और उन्हें पंत से ऊपर प्रमोट भी किया जा रहा है.
लेकिन इस विश्व कप के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी और उस दौरे के लिए कार्तिक का टीम में चयन नहीं हुआ है. इसी से ये सवाल खड़ा हुआ कि क्या कार्तिक भारतीय टीम की लंबी प्लानिंग का हिस्सा हैं या इस विश्व कप के बाद एक बार फिर कार्तिक के अंतरराष्ट्रीय करियर पर पूर्णविराम माना जाए? यही सवाल जब मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा से किया गया तो उन्होंने कहा -
"हम मुख्य रूप से लोड मैनेजमेंट को देख रहे हैं कि किस खिलाड़ी को आराम दिया जाना चाहिए या नहीं. दिनेश कार्तिक...जिस तरह से टीम में आए, जिस तरह से प्रदर्शन किया, वह हमेशा चयनकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं. ये सिर्फ इतना है कि हम टी20 विश्व कप के तुरंत बाद खिलाड़ियों के एक अलग सेट को आजमाने की सोच रहे हैं, नहीं तो उनके लिए दरवाजे खुले हैं, वह एक महान खिलाड़ी हैं."
भारतीय टीम T20 विश्व कप के बाद 18 नवंबर से न्यूजीलैंड में 3 टी20 और 3 ODI मैचों की सीरीज खेलेगी. ये दौरा 30 नवंबर तक चलेगा. इसके बाद 4 दिसंबर से भारतीय टीम बांग्लादेश में 3 ODI और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. ये दौरा 22 दिसंबर तक चलेगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ भारत अपनी पूरी मजबूत टीम लेकर उतरेगा जिसमें सभी सीनियर खिलाड़ी शामिल होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)