भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के बाद पहले न्यूजीलैंड और फिर बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी. इन दोनों ही दौरों के लिए भारतीय सक्वॉड का ऐलान हो गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 ODI और 3 T20 मैचों की सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI में शिखर धवन कप्तान होंगे तो T20 में हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे, हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों की वापसी होगी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ स्कॉड में मेन खिलाड़ियों को आराम मिलने के कारण कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. हालांकि, कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्हें उम्मीद थी, लेकिन टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए.
पृथ्वी शॉ को लंबे समय से टीम में शामिल करने की मांग उठ रही है, लेकिन उनका चयन इस बार भी न हो सका.
उनके अलावा कई ऐसे खिलाड़ी रहे, जिनकी टीम में जगह नहीं बनी और उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट डाले, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि वे निराशा में हैं. हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि खिलाड़ियों ने ये बातें अपने चयन के संदर्भ में ही लिखी हैं.
खिलाड़ियों ने क्या लिखा?
पृथ्वी शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में साईं बाबा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि "मुझे उम्मीद है आप सबकुछ देख रहे होंगे." नीतीश राणा ने स्माइली के साथ एक फोटो शेयर की जिसमें लिखा था, "उम्मीद रखें, दर्द खत्म होगा"
रवि बिश्नोई ने लिखा कि "वापसी हमेशा रुकावट से ज्यादा मजबूत होती है." उमेश यादव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि "आप मुझे मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन भगवान आपको देख रहा है, ध्यान रखें"
पृथ्वी शॉ पर क्या बोले चेतन शर्मा?
इन चारों खिलाड़ियों को उम्मीद थी कि कम से कम सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में तो इन्हें टीम में आने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा न हो सका. पृथ्वी शॉ के चयन की सबको उम्मीद थी लेकिन उनकी भी टीम में जगह नहीं बनी. इसे लेकर जब चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा -
"हम लगातार पृथ्वी के संपर्क में हैं. वह अच्छा चल रहे हैं. वे कुछ भी गलत नहीं कर रहे. बात ये है कि हमें देखना होगा कि जो खिलाड़ी खेल रहे हैं उन्हें भी मौका मिल रहा है या नहीं. उन्हें निश्चित रूप से मौका मिलेगा. चयनकर्ता लगातार पृथ्वी के संपर्क में हैं, उन्हें बहुत जल्द मौके मिलेंगे."
भारतीय स्कॉड पर एक नजर
बांग्लादेश टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
बांग्लादेश वनडे के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल
न्यूजीलैंड वनडे के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड T20Is के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)